Jul 27, 2024, 02:51 PM IST
ये है दुनिया का सबसे नया धर्म, 4 साल पहले ही हुआ है शुरू
Aditya Prakash
विश्व का सबसे नया धर्म 'अब्राहमी' है. पहली बार ये शब्द साल 2020 में अस्तित्व में आया था.
उस वक्त UAE और बहरीन की सरकारों ने इजरायल के साथ एक मसौदे पर दस्तखत किए थे.
उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ट ट्रंप ने इन देशों के साथ 'अब्राहम' समझौता किया था
'अब्राहमी' धर्म को बनाने का उद्येश्य इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्म के बीच मतभेदों को मिटाकर एकता स्थापित करना था.
'अब्राहमी' धर्म के नियमों की बात करें तो इसके तहत न तो कोई धर्मग्रंथ का प्रावधान है और न ही किसी पुजारी की बात कही गई है.
'अब्राहमी' धर्म अपनी शुरूआत से ही विवादों के घेरे में रहा है, इसे हमेशा ही एक सियासी धर्म के तौर पर देखा जाता रहा है.
जानकारों के मुताबिक ये एक राजनीतिक प्रोजेक्ट है, जिसे एक खास मकसद से लाया गया है.
ये भी एक तथ्य है कि धर्म के नाम पर राजनीति कोई नई बात नहीं है, समय-समय पर इस तरह के प्रयोग होते रहे हैं.
कई जानकारों का कहना है कि मिडिल-ईस्टर्न देशों में 'अब्राहमी' धर्म ट्रेंड में आ सकता है.
Next:
मुगल दरबार की वो कहानियां, जो कभी लिखी नहीं गई
Click To More..