Jul 4, 2024, 11:34 PM IST

फ्रांस को 1300 वर्ष पुरानी जादुई तलवार कैसे हुई गायब

Sumit Tiwari

एक्सकैलिबर नाम की तलवार को दुनिया की सबसे तेज धार और कभी न नष्ट होने वाली तलवार माना जाता है.  

फ्रांस की इस तलवार के अचानक गायब होने की खबर सामने आई है. 

ये तलवार करीब 1300 साल पुरानी थी. तलवार को किसने पत्थर से निकाला, इसकी कोई जानकारी अभी पुलिस को नहीं है

ऐसा कहा जाता है कि ये तलवार एक वार में विशाल पत्थरों को भी काट सकती थी.

मान्यता ये भी है कि, आठवीं शताब्दी में एक देवदूत ने रोमन सम्राट शारलेमेन को ये तलवार दी थी.

फ्रांसीसी साहित्य में 11 वीं सदी की कविताएं इस तलवार की जादुई ताकतों के बारें में बताती है. 

राजा शारलेमेन ने अपने बहादुर सैनिक रोलैंड को ये जादुई तलवार भेंट कर दी थी.

जब युद्ध के दौरान रोलैंड को लगा कि अब वो नहीं बचेगा तो उसने इस तलवार को नष्ट करने का प्रयास किया. जिससे दुश्मन इसका गलत इस्तमाल न कर सके. 

लेकिन वह जब इसे तोड़ न सका तो अंत में तलवार हवा में उछाल दी और वह फ्रांसीसी शहर रोकामाडॉर में एक चट्टान पर जाकर धंस गई.

ये तलवार रोकामाडॉर शहर के प्रमुख आकर्षण में से एक थी. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते थे.