Oct 15, 2023, 07:13 PM IST

ये है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, फीस जान उड़ जाएंगे होश

Kavita Mishra

बच्चों की पढ़ाई आए दिन महंगी होती जा रही है. इसके बाद भी माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन महंगे स्कूल में कराने का सोचते हैं. 

अब कई स्कूलों में पढ़ाई केवल कॉपी-किताब तक सीमित नहीं है, अब स्कूलों में कई तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं. जिसके लिए स्कूल अलग से फीस लेता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक स्कूल ऐसा भी है, जहां की फीस करोड़ों में है. वह दुनिया का सबसे महंगा स्कूल है. 

स्विट्ज़रलैंड का इंस्टीट्यूट ले रोज़ी दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. स्कूल का कैंपस एक लक्ज़री रिसॉर्ट जैसा दिखता है.

ले रोजी की स्थापना 1880 में रोले शहर में 14 वीं शताब्दी के चैटाऊ डु रोजी की साइट पर पॉल-एमिल कार्नाल द्वारा की गई थी. 

 ले रोज़ी ने मोनिकर 'स्कूल ऑफ़ किंग्स' प्राप्त किया है क्योंकि यह स्विट्जरलैंड और दुनिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. 

इस स्कूल में इतनी ज्यादा फीस लगती है कि आप सपने में भी अपने बच्चे को यहां पढ़ाने के बारे में सोच भी नहीं सकते.

 यहा हर बच्चे की फीस सालाना $130,000 यानि भारतीय मुद्रा में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस स्कूल में आम स्कूलों की तरह पढ़ाई नहीं होती. यहां बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. 

इस स्कूल में 420 बच्चों पर कुल 150 टीचरों को अपाइंट किया जाता है. यहां हर क्लास में सिर्फ 10 छात्र ही होते हैं. यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चों के लिए इस स्कूल में तीस सीटें रिजर्व रहती हैं.