Aug 16, 2024, 09:53 PM IST
इस मुस्लिम देश में भीख मांगने पर मिलती है ये सजा
Anamika Mishra
दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं जहां भीख मांगना बैन है.
उन्हीं देशों में से एक है संयुक्त अरब अमीरात.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भीख मांगना अपराध है.
साथ ही इस देश में भीख मांगने पर लोगों को कड़ी सजा भी दी जाती है.
इस देश में भीख मांगने पर 5000 दिरहम तक का जुर्माना लगाया जाता है.
जुर्माने के साथ ही भीख मांगने पर यहां 3 महीना की जेल भी हो सकती है.
अगर कोई ग्रुप में भीख मांगते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर 10,000 दिरहम या जेल या फिर दोनों सजा मिलती हैं.
पिछले 4 सालों में दुबई पुलिस ने कुल 1,701 भिखारी को पकड़ा है.
दुबई पुलिस का कहना है कि भिखारी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से लोगों से भीख मांगते हैं.
Next:
इस मुगल बादशाह ने क्यों कहा खुद को पापी
Click To More..