Aug 19, 2024, 03:06 PM IST
इस देश के लोग पहनते हैं सबसे कम कपड़े
Anamika Mishra
हर देश के अपने अलग रिवाज और परंपराएं होती हैं.
ऐसे ही अलग-अलग देशों में आदिवासी समुदाय के कपड़े पहनने की परंपरा भी अलग होती है.
ऑस्ट्रेलिया के कुछ आदिवासी समुदाय पारंपरिक रूप से कपड़े नहीं पहनते हैं.
इसमें नारा, नुंगू और काना शामिल हैं.
ऐसे ही अफ्रीका में भी कुछ आदिवासी समूह कपड़े नहीं पहनते हैं.
इसमें जुलु, वंदेला और बुशमैन जैसे समुदाय शामिल हैं.
वहीं कुछ आदिवासी समुदाय गर्मी की वजह से कम कपड़े पहनते हैं.
ये परंपराएं उनकी जीवन शैली और जलवायु से जुड़ी हुई हैं.
कम कपड़े पहनना उनकी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है.
आदिवासी समुदायों की कपड़े पहनने की परंपरा बेहद अलग और खास होती है.
Next:
ट्रेनिंग के लिए IAS अधिकारियों को कितनी देनी पड़ती है फीस?
Click To More..