May 9, 2024, 10:58 PM IST

दुनियाभर में हैं इतने ताज होटल, जानें कौन है इनका सरताज 

Anamika Mishra

भारत में लग्जरी होटल्स की चेनों में ताज सबसे मशहूर होटल में से एक है. 

ताज होटल्स की पैरेंट कंपनी इंडियन होटल्स है. दुनियाभर में लगभग 100 ताज होटल हैं. 

ताज होटल की शुरुआत 1902 में जमशेद जी टाटा ने की थी. इसका मार्केट कैपिटल 80,587 करोड़ रुपये का है. 

इंडियन होटल के ताज के अलावा भी कई और होटल ब्रांड्स हैं पर ताज इनमें से सबसे ज्यादा फेमस है. 

सपनों की नगरी मंबई और गोवा में 6 ताज होटल हैं. 

इसके बाद चेन्नई में 5 ताज होटल हैं और बैंगलुरु, हैदराबाद और जयपुर में 4-4 ताज होटल हैं.

कोलकाता और उदयपुर में 3-3 ताज होटल हैं साथ ही दुबई में 3 और मावदीव और लंदन में 2-2 ताज होटल हैं. 

राजधानी दिल्ली, वाराणसी में 2-2 ताज होटल हैं, आगरा अंडमान और भोपाल में 1-1 ताज होटल हैं. 

इसके साथ केपटाउन, कोलंबो, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में 1-1 ताज होटल है.