May 23, 2024, 02:52 PM IST
दुनियाभर में 195 देश है. इन सभी देशों में रहने वाले लोगों की अपनी अलग पहचान है.
अलग-अलग देश में लोगों की अलग-अलग लंबाई और चौड़ाई होती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां लोगों की हाइट बहुत कम होती है.
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस देश के लोगों की हाइट सबसे कम होती है.
साउथ ईस्ट एशिया के तिमोर-लेस्ते जिसे पूर्वी तिमोर भी कहा जाता है, वहां के लोगों की हाइट सबसे छोटी होती है.
तिमोर-लेस्ते देश के लोगों की एवरेज हाइट 5 फीट 1 इंच के करीब होती है.
रिपोर्ट में पाया गया कि तिमोर-लेस्ते में महिलाओं की एवरेज हाइट 151.15 सेंटीमीटर होती है.
वहीं, पुरुषों की औसत लंबाई 159.80 सेंटीमीटर होती है.
तिमोर-लेस्ते की दो आधिकारिक भाषाएं पुर्तगाली और टेटम हैं.