May 7, 2024, 11:58 AM IST

ये है दुनिया की सबसे साफ नदी, आईने से भी साफ दिखेगा चेहरा 

Smita Mugdha

दुनिया में करीब 1,50,000 के आसपास कुल छोटी-बड़ी नदियां हैं. 

अगर मुख्य नदियों की बात की जाए तो संख्या घटकर 165 के करीब रह जाती है.

इन 165 नदियों की लंबाई और चौड़ाई अच्छी मात्रा में है जिनमें साल भर पानी बहता है. 

इन 165 नदियों में 76 नदियां ऐसी हैं. जिनकी लंबाई 1,000 मील से भी ज्यादा है.

भारत की कुछ नदियों की गिनती सबसे साफ नदी के तौर पर होती है तो कुछ की गिनती प्रदूषित नदियों में है. 

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है और वह किस देश में बहती है? 

दुनिया की सबसे स्वच्छ नदी ग्रीनलैंड में मौजूद है. नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में यह नदी है. 

ग्रीनलैंड की नील नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी कहा जाता है और इसका पानी नीले रंग का होता है. 

भारत की सबसे साफ नदी की बात की जाए तो यह मेघालय में मौजूद है और इस नदी का नाम उमनगोत है.