Nov 1, 2023, 12:18 AM IST

मुस्लिम देश कतर में कितने हिंदू रहते हैं

Kuldeep Panwar

खाड़ी देश कतर के साथ भारत के रिश्ते बेहद दोस्ताना रहे हैं, लेकिन अब भारतीय नेवी के 8 पूर्व अफसरों को मृत्यु दंड सुनाए जाने के बाद हालात बदल गए हैं. 

भारतीय नेवी के 8 पूर्व अफसरों को वहां 13 महीने पहले इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. ये अफसर वहां एक निजी कंपनी के लिए काम कर रहे थे, जो कतर की सेना को ट्रेनिंग देती है.

भारतीय नेवी के पूर्व अफसरों पर जासूसी का आरोप लगाकर उन्हें मौत की सजा सुनाए जाने से भारत भी हैरान है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस फैसले के खिलाफ वो कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेगा.

कतर की मुख्य आबादी मुस्लिम समुदाय की है. इस्लाम ही अन्य खाड़ी देशों की तरह कतर का भी मुख्य धर्म है. इसके बावजूद यहां सभी धर्मों की आबादी रहती है. 

खाड़ी देशों में कामकाज के लिए भारत से बड़ी संख्या में हर साल लोग जाते हैं. कतर भी इसका अपवाद नहीं है. इसके चलते कतर में बड़ी संख्या में हिंदू भी रहते हैं.

कतर की कुल आबादी करीब 30 लाख की है. इनमें भारतीय हिंदू समुदाय के लोगों की करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है. मुस्लिम समुदाय के बाद वहां हिंदू आबादी ही दूसरे नंबर पर है.

कतर की अर्थव्यवस्था भी अन्य खाड़ी देशों की तरह पेट्रोलियम पर ही निर्भर रही है, लेकिन वहां जमीन के अंदर प्राकृतिक गैस के भी बड़े रिसोर्स मिले हैं. अब यही वहां का मुख्य उत्पाद है.

कतर की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि यह देश विश्व का सबसे महंगा खेल आयोजन कहलाने वाले फीफा वर्ल्ड कप का भी आयोजन कर चुका है.

कतर में 8 मुख्य शहर हैं, जिनमें दोहा सबसे बड़ा शहर है. दोहा ही कतर की राजधानी भी है. इस शहर में साल 2006 में एशियन गेम्स का भी आयोजन हो चुका है.