Nov 4, 2024, 09:37 PM IST
अमेरिका में कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?
Rahish Khan
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
मुकाबला रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक कमला हैरिस के बीच है.
मतदाता भारत की तरह अपने मत का इस्तेमाल EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से करेंगे.
अमेरिका में Ballot Paper से चुनाव होता है. वहां ज्यादातर लोग EVM पर भरोसा नहीं करते.
यहां चुनाव की मुख्य तारीख से पहले भी बैलेट पेपर से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसे अर्ली-वोटिंग कहा जाता है.
मतदाता व्यक्तिगत तौर पर (in-person methods) और मेल-इन-बैलेट (mail ballots) के जरिए वोट डालते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
2024 के राष्ट्रपति चुनाव में करीब 98 फीसदी लोगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की उम्मीद है. जबकि 2020 में 93 फीसदी ने किया था.
Next:
वह शख्स जिसने जींस में इंटरव्यू देकर क्रैक कर ली UPSC
Click To More..