Aug 12, 2023, 06:21 PM IST

पाकिस्तान में अब तक कितने केयरटेकर प्रधानमंत्री बने, देखें लिस्ट

DNA WEB DESK

अनवर-उल-हक को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है. शहबाज शरीफ के इस्तीफे के बाद ये फैसला लिया गया है.

बीते 9 अगस्त को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली भंग हो गई थी. जिसके बाद शहबाज शरीफ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

अनवर उल हक पाकिस्तान के 8वें कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने हैं. उनसे पहले कौन केयरटेकर पीएम रह चुके हैं. आइये जानते हैं.

6 अगस्त 1990 को गुलाम मुस्तफा जतोई पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने.

बलख शेर मज़ारी दूसरे केयरटेकर पीएम बने. 1993 में वे 38 दिन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे.

18 जुलाई 1993 मेंमोइनुद्दीन अहमद कुरैशी पाकिस्तान के तीसरे केयरटेकर पीएम चुने गए थे.

5 नवंबर 1996 में मलिक मिराज खालिद चौथे कार्यवाहक पीएम रहे.

मुहम्मद मियां सूमरो पांचवें अंतरिम पीएम बने. वह 15 नवंबर 2007 से 25 मार्च 2008 तक रहे.

मीर हजार खान खोसो छठे और नसीरुल मुल्क सातवें केयरटेकर पीएम चुने गए थे.