Dec 15, 2023, 01:18 PM IST

Chandrayaan 3 की कामयाबी के बाद चांद पर बनने जा रहे लाइट हाउस

Rahish Khan

इंसानों के कदम लगातार अंतरिक्ष की तरफ बढ़ रहे हैं. खोज की जा रहा है कि क्या पृथ्वी के अलावा किसी अन्य ग्रह पर रहना संभव है.

हाल ही में भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान 3 यान को भेजा था. जिससे मिले डेटा से आशंका जताई जा रही है कि चांद पर इंसानों का रहना संभव हो सकता है.

इसलिए दुनियाभर की स्पेस एजेंसियो ने चांद पर बस्ती बसाने के प्रयासों के लिए शोध शुरू कर दिए हैं.

हाल ही में अमेरिकी कंपनी 'हनीबी रोबोटिक्स' ने डिफेंस एडवांस रिसर्च प्रोजोक्ट एजेंसी, डारपा को इससे संबंधित एक प्रस्ताव दिया है.

इस प्रस्ताव को लूना-10 लनाम के दस साल के लूनार आर्किटेक्चर के लिए वैचारिक स्तर पर चुन लिया गया है. 

इस प्रस्ताव के तहत चंद्रमा (Moon) पर एक बहुत लंबा लाइट हाउस बनाने की योजना है, जो चांद पर इंसानी बस्ती बसाने के लिए काम आएगी.

इस लाउट हाउस योजना को लूनारसेबर कहा जाएगा, जो कि लूनार यूटिलिटी नेवीगेशन विद एडवांस्ड रिमोट सेंसिंग एंड ऑटोनोमस बीमिंग फॉर एनर्जी, रीडिस्ट्रीब्यूशन का छोटा रूप है. 

यह लाइट हाउस करीब 100 मीटर लंबा होगा. जिसके शीर्ष पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे. जो ऊर्जा भंडारण, डिस्ट्रीब्यूशन, नेवीगेशन और निगरानी जैसे काम करेंगे.

वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रमा पर ऐसी कोई जगह नहीं है जहां पूरे साल लगातार रोशनी मिलती रहे.

उनका कहना है कि चंद्रमा के उन शीर्ष स्थलों पर सौर पैनल लगाने की योजना है, जहां से पूरे साल ऊर्जा पैदा की जा सके. इस प्रोजेक्ट के लिए भारत के चंद्रयान 3 की मदद ली जा सकती है.