Nov 17, 2023, 03:24 PM IST

कौन हैं निमिषा प्रिया, जिन्हें यमन में मिली मौत की सजा

Rahish Khan

यमन में भारतीय मूल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा सुनाई गई है.

निमिषा को यमन की सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

दरअसल, भारतीय मूल की नर्स को 2018 में यमन की निजली अदालत ने फांसी की सजा सुनाई थी.

निमिषा पर यमन के नागरिक तलाक अब्दो मेहंदी की जहरीला इंजेक्शन देकर मारने का आरोप है.

निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली हैं. वह 2014 में अपने पति के साथ यमन गई थीं. 

गृहयुद्ध और वित्तीय संकट की वजह से उनके पति और बच्चे वापस भारत लौट आए लेकिन निमिषा वहीं रह गईं. 

निमिषा ने कुछ साल तक यमन के निजी अस्पतालों में नौकरी की, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने यमन की राजधानी में सना में अपना क्लिनिक खोल लिया. 

इस क्लिनिक के पार्टनर और यमन के निवासी तलाल अब्दु महादी उसका झगड़ा हो गया. महादी क्लिनिक का सारे पैसा खुद ही रख लेता था. इसको लेकर दोनों की बीच झगड़ा हो गया.

निमिषा पर आरोप है कि 2017 में उन्होंने अपना पासपोर्ट वापस पाने के लिए तलाल अब्दो महदी को नशीला इंजेक्शन देकर मार दिया.