May 3, 2024, 04:06 PM IST

इस देश में नहीं काटेगा आपको एक भी मच्छर

Kuldeep Panwar

आप दुनिया के किसी भी हिस्से में चले जाएं. आपको मच्छर से हर कोई परेशान दिखाई देगा. हर जगह मच्छर भगाने के इंतजाम दिखाई देंगे.

दरअसल माना जाता है कि मच्छर हर परिस्थिति में पैदा हो जाते हैं और आप कितना भी उन्हें खत्म कीजिए, वे फिर भी आसपास मौजूद ही रहते हैं.

कान के पास अपनी भिनभिनाहट का संगीत सुनाते-सुनाते अचानक खून चूस जाने वाले मच्छरों के कारण कई जगह आप नींद भी नहीं ले सकते हैं.

दुनिया में मच्छरों से होने वाली बीमारियों के कारण हर साल करोड़ों लोग बीमार होते हैं. आंकड़े कहते हैं सालाना 10 लाख लोग मच्छरों के कारण मरते हैं.

ऐसे में यदि कोई कहे कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां मच्छरों का झुंड तो छोड़िए, एक भी मच्छर देखने को नहीं मिलेगा तो आप क्या कहेंगे?

दरअसल उत्तरी अटलांटिक में मौजूद आइसलैंड दुनिया का इकलौता देश है, जहां मच्छरों की भिनभिनाहट सुनने के लिए कान तरस जाएंगे.

आइसलैंड में एक भी मच्छर नहीं पाया जाता है. इस देश में मच्छरों की गैरमौजूदगी का कारण वैज्ञानिक भी आज तक नहीं जान सके हैं.

दरअसल आइसलैंड में मच्छरों की पैदाइश के लिए झीलों-नदियों और पानी से भरे गड्ढों की कमी नहीं है और ना ही ये अत्याधिक ठंडा ही है.

इस लिहाज से मच्छरों की पैदाइश के लिए आइसलैंड में सारी परिस्थितियां मौजूद हैं. बस मौजूद नहीं है तो इस देश में मच्छर, जो आश्चर्यजनक है.

आइसलैंड के पड़ोसी देश स्कॉटलैंड, नॉर्वे, डेनमार्क आदि में जहां मच्छर लोगों का जमकर खून पीते हैं, वहीं आइसलैंड के लोग मजे से रहते हैं.

आइसलैंड में मच्छर क्यों नहीं है, अभी तो ये रहस्य है और जब तक रिसर्च में कुछ पुख्ता बात नहीं मिलती, तब तक ये रहस्य बरकरार रहेगा.