Jul 20, 2023, 04:29 PM IST
पाकिस्तानी खा रहे दुनिया की सबसे महंगी रोटी, सामने आई आटे की कीमत
Kuldeep Panwar
पाकिस्तान का आर्थिक संकट चरम पर है. खाने की वस्तुएं भी बेहद महंगी हो गई हैं.
वहां गेहूं के आटे की कीमत इतनी महंगी हैं कि ये दुनिया का सबसे महंगा आटा हो गया है.
ARY न्यूज के मुताबिक, कराची में गेहूं के आटे के 20 Kg पैक पर 200 रुपये बढ़ गए हैं.
कराची में अब 20 Kg के पैक का दाम 3200 रुपये यानी 160 रुपये प्रति किलो हो चुकी है.
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स (PBS) के हिसाब से अलग-अलग शहरों में आटे के दाम अलग हैं.
कराची में 200, इस्लामाबाद में 106, रावलपिंडी में 133, खुजदार में 300 रुपये 20 Kg पैक पर बढ़े हैं.
हैदराबाद में 140, बहावलपुर में 146, मुल्तान में 93, सुक्कूर में 120 व क्वेटा में 100 रुपये बढ़ोतरी हुई है.
कराची में गेहूं के आटे की कीमत इस्लामाबाद और पंजाब के मुकाबले बहुत ज्यादा हो गई है.
चीनी के दामों में उछाल से पाकिस्तान में चाय का स्वाद भी जमकर फीका हो रहा है.
ARY ने PBS के हवाले से बताया है कि चीनी के दाम 160 रुपये किलोग्राम तक पहुंच गए हैं.
बता दें कि इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) ने कराची को रहने के लिए बेहद खराब टॉप-5 शहरों में चुना है.
EIU के Global Livability Index 2023 में दुनिया के 173 देशों की सूची में कराची का 169वां स्थान है.
रहने के लिहाज से EIU के इंडेक्स में कराची से भी ज्यादा घटिया लागोस, अलजायर्स, त्रिपोली और दमसकस को माना गया है.
Next:
IAS Nidhi Gupta कौन हैं, जो फावड़ा लेकर खुद साफ करने लगीं नाला
Click To More..