Apr 20, 2024, 12:49 PM IST

मुस्लिम देश की इस रानी के ग्लैमर और टशन के सामने स्टार्स भी मांगते हैं पानी

Smita Mugdha

मुस्लिम देश जॉर्डन की रानी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में अपने स्टाइल और ग्लैमर की वजह से चर्चा में रहती हैं.

जॉर्डन की रानी का पूरा नाम रानिया अल-अब्द अल्लाह है. इनका मूल नाम रानिया अल-यासीन है.

रानिया अल-अब्द अल्लाह का जन्म 31 अगस्त, 1970 को कुवैत में हुआ था. साल 1999 से जॉर्डन की रानी हैं.

रानिया अल-अब्द अल्लाह के पूर्वज फिलिस्तीनी हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

जॉर्डन के शाही घराने से जुड़ने से पहले इजिप्ट में रह चुकी हैं और उन्होंने स्कूली पढ़ाई काहिरा से की है. 

रानिया ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है और एक बैंक में काम कर चुकी हैं.

रानिया ने 10 जून, 1993 को किंग अब्दुल्ला से शादी की और दोनों की शादी काफी रॉयल अंदाज में हुई थी.

अब्दुल्ला के पिता राजा हुसैन का निधन 1999 में हो गई. इसके बाद अब्दुल्ला जॉर्डन के राजा बने और रानिया को क्वीन की पदवी मिली. 

क्वीन रानिया अपने डिजाइनर कस्टमाइज्ड बैग और ज्वेलरी कलेक्शन की वजह से खूब सुर्खियां बटोरती हैं.