Jul 21, 2024, 09:36 PM IST
2034 तक इस देश में हो जाएगी मुस्लिमों की आबादी 30%
Smita Mugdha
दुनिया भर में मुसलमानों की आबादी 2 अरब से ज्यादा बताई जाती है और यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है.
मुसलमानों की बढ़ती आबादी वाले देशों की बात करें, तो रूस का नाम भी इस लिस्ट में आता है.
रूस में मुस्लिम आबादी 12% के करीब है और हर जनगणना में य लगातार बढ़ती जा रही है.
मार्च 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, रूस में इस वक्त शिया, सुन्नी और कुछ अन्य संप्रदाय के मुस्लिमों की कुल संख्या 16 मिलियन है.
मॉस्को में आयोजित एक सम्मेलन में रूस के ग्रैंड मुफ्ती शेख रवील गेनुतदीन ने दावा किया कि 2034 में यह संख्या बढ़कर 30% हो जाएगी.
रूस में 10वीं शताब्दी से ही मुस्लिम रह रहे हैं और अब उनकी संख्या कुल आबादी का 12% है जो देश का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग है.
रूस में मुस्लिमों में शिया और सुन्नी दोनों ही हैं, लेकिन बड़ी आबादी सुन्नी मुसलमानों की ही है.
रूस में मुसलमानों की बड़ी आबादी खाने-पीने के कारोबार समेत कई तरह के दूसरे कामों में भी लगी हुई है.
रूस में सबसे बड़ी आबादी ईसाई लोगों की है और बड़ी संख्या में खुद को अनीश्वरवादी या नास्तिक मानने वाले लोग भी हैं.
Next:
दुनिया की 5 बड़ी नदियां जिन्हें कहा जाता है 'छोटा समुद्र'
Click To More..