Apr 29, 2024, 09:03 PM IST

दुनिया के वो 5 देश जहां नहीं है एक भी एयरपोर्ट

Rahish Khan

इकॉनमिक एक्टिविटीज, ट्रैवल और टूरिज्म के लिए हर देश में एयरपोर्ट होना बेहद जरूरी माना जाता है.

लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं, जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं हैं.

इन देशों में हवाई यात्रा करना मुमकिन नहीं है. ये देश कौनसे हैं आइये जानते हैं.

वेटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश है. इसकी कुल जनसंख्या 825 है. यह देश 44 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसमें एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

Vatican City

मोनोको (Monaco) में लोग हवाई यात्रा नहीं कर सकते. यह यूरोप में स्थित दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश है. इसमें भी एक भी एयरपोर्ट नहीं है.

Monaco

सैन मारिनो (San Marino) दुनिया के पुराने देशों में से एक है. इस देश में आज भी लोग रोड और ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. एयरलाइन्स की सुविधा नहीं है. 

San Marino

लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) में भी एक भी एयरपोर्ट नहीं है. यह ऑस्ट्रिया और जर्मनी से लगा देश है. जो 75 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है

Liechtenstein

अंडोरा (Andorra) भी दुनिया के सबसे छोटे देशों में शामिल है. पहाड़ों में बसे इस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है. इस देश में 3,000 मीटर तक ऊंची चोटियां हैं.

Andorra