Apr 2, 2024, 10:53 AM IST
धरती पर भी है नरक का दरवाजा, वहां का दृश्य देख कांप जाएगी रूह
Smita Mugdha
स्वर्ग और नरक की कल्पना धार्मिक आधार पर मृत्यु के बाद की गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर ही नरक का दरवाजा है?
नरक का यह दरवाजा तुर्कमेनिस्तान के काराकुम रेगिस्तान में है, जानें क्यों दिया गया इसे यह नाम.
70 के दशक की शुरुआत में तुर्कमेनिस्तान में प्राकृतिक गैस के बड़े भंडार का पता लगा था.
प्राकृतिक गैस निकालने की होड़ में सुरक्षा मानकों का भरपूर उल्लंघन हुआ और साल 1971 में यहां बड़ा विस्फोट हुआ था.
इस विस्फोट से इस जगह एक बड़ा गड्ढा बन गया और बदबूदार मीथेन गैस निकलने लगी थी.
इस गैस को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने यहां आग लगा दी, लेकिन गैस का रिसाव और आग आज भी जारी है.
इस जगह और आसपास के इलाके में आग और गैस रिसाव का असर आज तक फैला हुआ है.
इस गड्ढ़े को ही अब पूरी दुनिया में नरक का दरवाजा या फिर द गेट ऑफ हेल कहा जाने लगा है.
काराकुम रेगिस्तान का यह इलाका अब दुनिया में इस गड्ढे और इससे निकलने वाली बदबूदार गैस की वजह से जाना जाता है.
Next:
क्या नाग के मरने का बदला लेती है नागिन? जानें सच्चाई
Click To More..