Sep 18, 2023, 10:39 AM IST

कहां बहता है यह खूनी झरना, डरा देंगी तस्वीरें

DNA WEB DESK

अंटार्कटिका में टेलर ग्लेशियर के पास बहता है यह खूनी झरना, साल 2911 में हुई थी इसकी खोज

अंटार्कटिका के विक्टोरिया लैंड बहने वाले इस लाल रंग के झरने को देखकर हर कोई हो जाता है हैरान

असल में यह खून जैसा दिखने वाला पदार्थ नमकीन सीवेज है जो कि बेहद प्राचीन ईकोसिस्टम का हिस्सा है

ब्रिटिश रिसर्चर थॉमस ग्रिफिथ टेलर ने साल 1911 में इसकी खोज की थी तब से ही इसके रहस्य पर हो रही है खोज

वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टानों के नीचे बहुत पुराना ईकोसिस्टम है और यह उसी का सीवेज है

हालांकि, इसके बारे में ज्यादा खोज नहीं हो पाई है क्योंकि यहां जाने काफी खतरनाक और मुश्किल है

चट्टानों के नीचे बिना धूप के ही ये बैक्टीरिया जिंदा हैं और नमक होने की वजह से पानी जमता भी नहीं है

इस खूनी झरने से निकलने वाले पानी में आयरन, कैल्शियम, एल्युमिनियम और सोडियम के कण निकलते रहते हैं

शुरुआत में इसे लाल रंग की काई समझा जा रहा था लेकिन 1960 के बाद से इसके बारे में नए तथ्य सामने आए