इजरायल में कत्लेआम करने वाली हमास की नुख्बा फोर्स क्या है
Kuldeep Panwar
इजरायल-हमास की लड़ाई बेहद भयानक हो गई है. हमास के आतंकी दस्तों ने इजरायल में जो कत्लेआम मचाया है, उसे देखकर लोग दहल जा रहे हैं. बदले में इजरायल ने गाजा को बम बरसाकर खंडहर बना दिया है.
इजरायल ने एक-एक नागरिक की मौत का बदला लेने की कसम खाई है. हमास के आतंकियों ने गाजा से सटे इजरायली गांवों में लोगों को बकरे की तरह गले काटकर कत्ल किया है. इनमें नवजात शिशुओं के भी शव मिले हैं.
इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा है कि गाजा में वह फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के मिलिट्री दस्ते पर एयरस्ट्राइक कर रही है, जो इजरायल में कत्लेआम का जिम्मेदार है, जिसे नुख्बा फोर्स कहा जाता है.
नुख्बा फोर्स हमास के मिलिट्री विंग इज्ज-अद-दीन अल-कासिम ब्रिगेड्स की एलीट कमांडो यूनिट है. शनिवार को हमास के इजरायल पर हमले के दौरान नुख्बा फोर्स के कमांडो ही दक्षिणी इजरायल में घुसे थे.
नुख्बा शब्द अरबी शब्द अल-नुख्बा से लिया गया है, जिसका मतलब होता है एलीट यानी सर्वश्रेष्ठ. अपने नाम की ही तरह नुख्बा फोर्स को अल-कासिम ब्रिगेड्स में प्रीमियर यूनिट का दर्जा हासिल है.
नुख्बा फोर्स के सभी कमांडो आधुनिक तरीके से प्रशिक्षित होते हैं, जिन्हें लेटेस्ट हथियार और टेक्नोलॉजी से लैस किया जाता है. इसके चलते ये किसी भी देश की कमांडो सेना जितने ही खतरनाक हैं.
इजरायली सेना के मुताबिक, नुख्बा फोर्स में हमास अपने सीनियर ऑपरेटिव्स को ही शामिल करता है, जो गाजा बॉर्डर पर बनी आतंकी सुरंगों के जरिये घुसकर हमलों को अंजाम देते हैं.
नुख्बा फोर्स में महिला कमांडों को भी शामिल किया जाता है. इस एलीट आतंकी यूनिट का हर कमांडो मशीनगन, रॉकेट लॉन्चर, ग्रेनेड लॉन्चर से लेकर एंटी-टैंक मिसाइल तक चलाने में माहिर होता है.
नुख्बा फोर्स ने ही साल 2014 के गाजा युद्ध में भी इजरायली सेना के खिलाफ कई सफल मिशन किए थे. उस समय भी इजरायली सेना ने इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था.
हालिया सालों में हमास की अल-नुख्बा फोर्स के बहुत सारे आतंकियों ने उसका साथ छोड़ दिया है. इनमें से ज्यादातर ने ISIS का साथ पकड़ लिया है. इसके बावजूद यह यूनिट बेहद खतरनाक माना जाता है.