Nov 11, 2023, 05:11 PM IST

इस खूबसूरत रानी की है फिल्मों जैसी लव स्टोरी

Kuldeep Panwar

छोटे से देश में शरणार्थी के तौर पर पैदा होना, दूसरे देश में जाकर पढ़ना और फिर पहली नजर के प्यार से एक शक्तिशाली देश की महारानी की हैसियत तक पहुंच जाना. सुनने में आपको ये सब फिल्मी लग रहा होगा, लेकिन ये सच्ची प्रेम कहानी है.

ये प्रेम कहानी है अरब देश जॉर्डन की रानी रानिया अल अब्दुल्लाह की, जिनकी खूबसूरती देखकर आप बॉलीवुड से हॉलीवुड तक सभी हीरोइनों को भूल जाएंगे.

रानी रानिया जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह-2 (अब्दुल्लाह बिन अल-हुसैन) की बेगम हैं. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में जनवरी, 1993 में हुई थीं, जहां किंग (तब राजकुमार) को रानिया पहली नजर में भा गई थीं.

जनवरी में हुई यह मुलाकात प्यार में बदली और जून, 1993 में दोनों ने बेहद भव्य समारोह में शादी कर ली थी. दोनों की शादी के दिन को जॉर्डन में नेशनल हॉलीडे घोषित किया गया है.

साल 1999 में अब्दुल्लाह के जॉर्डन का राजा बनने पर रानिया वहां की महारानी बन गईं. रानिया और किंग ऑफ जॉर्डन के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है. 

फिलिस्तीन मूल की रानी रानिया का जन्म कुवैत में शरणार्थी के तौर पर 1970 में हुआ था. रानिया ने काहिरा की अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है.

जॉर्डन की कूटनीति पर रानिया का बेहद प्रभाव माना जाता है, क्योंकि किंग अब्दुल्लाह उन्हें बेहद मानते हैं. वे यूएन समेत कई जगह पर जॉर्डन के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत कर चुकी हैं.

जॉर्डन की क्वीन होने के प्रभाव का इस्तेमाल वे अलग-अलग सेक्टर में अपने देश की जनता की भलाई के लिए करती रहती हैं. उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं से जुड़े मुद्दे पर बेहद दक्षता हासिल है.

रानी रानिया विश्व आर्थिक मंच, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष, अंतरराष्ट्रीय सामुदायिक सहायता फाउंडेशन समेत कई प्रभावशाली वैश्विक संगठनों में प्रमुख पदों पर रह चुकी हैं.

रानी रानिया बालिका शिक्षा की बड़ी समर्थक हैं और इससे जुड़े मुद्दे संयुक्त राष्ट्र तक में उठा चुकी हैं. फैशन और स्टाइल सेंस के लिए स्टेट्स सिंबल कहलाने वाली रानिया कई किताब भी लिख चुकी हैं.