Oct 26, 2023, 01:37 PM IST

कौन हैं शिलान मिरजई, जिन्हें ईरान में दी जा सकती है फांसी 

Rahish Khan

मानवाधिकार कार्यकर्ता शिलान मिरजई (Shilan Mirzaee)को तुर्की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शिलान मिरजई को जल्द ही ईरान भेजा सकता है. तुर्की पुलिस (Turkey Police) मिरजाई को उसके घर से उठाकर ले गई.

पुलिस ने बताया कि उसे ईरान मिरजई को गिरफ्तार करना चाहता है, इसलिए हम उन्हें ईरान को सौंपने जा रहे हैं.

एक्टिविस्ट शिलान मिरजई को ईरान का मुखर विरोधी माना जाता है. वे मानवाधिकारों को लेकर ईरान सरकार के खिलाफ आवाज उठाती  आई हैं.

ईरान में राजनीतिक कैदी, LGBTQ समुदाय, जातीय और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले लोगों की स्थिति सही नहीं है.

मिरजई ने हाल ही में एक समाचार चैनल को इंटरव्यू में कहा था कि ईरान सरकार कुछ समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार कर रही है.

मूल रूप से ईरान की रहने वाली 40 साल Shilan Mirzaee  2016 से तुर्की में रह रहीं हैं. उनके दो बच्चें हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरानी पुलिस उसे पूछताछ करेगी और यहां तक की शिलान मिरजई को मौत की सजा दी जा सकती है.

गिरफ्तारी से पहले मिरजई ने एक वीडियो रिकॉर्ड पोस्ट करते हुए कहा, 'मुझे जो भी खतरा झेलना पड़ा वो मेरे अधिकारों का उल्लंघन है. मैं यह वीडियो रिकॉर्ड कर रही हूं ताकि आप मेरी आवाज बन सकें.