May 11, 2024, 07:11 PM IST

आबादी घटने से करीब एक करोड़ घर हैं खाली, आप लेंगे क्या?

Aditya Prakash

एक ऐसा भी देश है जहां आबादी घटने की वजह से करीब एक करोड़ घर खाली हैं.

ये देश कोई और नहीं बल्कि सिविल इंजीनियरिंग की मिसाल कहे जाने वाला जापान है. 

जापान में बड़े स्तर पर घर खाली हैं. इनमें कोई रहने वाला नहीं है. वहां इन घरों को 'अकिया' के नाम से जाना जाता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार जापान में खाली घरों की संख्या 90 लाख से भी ज्यादा है, यानी एक करोड़ के आस-पास है.

जानकारों के मुताबिक जापान की घटती आबादी यहां के घरों के खाली होने की असली वजह है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जापान में सभी आवासीय संपत्तियों में से 14% खाली हैं.

ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्यों न इन घरों को खरीदा जाए. लेकिन जापान में इन खाली घरों को खरीदना विदेशियों के लिए थोड़ा कठिन है.

इन घरों को खरीदने के लिए आपको जापानी भाषा लिखनी और पढ़नी आनी चाहिए. 

साथ ही इन जापानी खाली घरों के दाम भी काफी महंगे होते हैं.