May 1, 2024, 08:28 PM IST

दिल्ली से मेरठ की दूरी से भी ज्यादा लंबा पुल, जानें कहां है यह ब्रिज

Smita Mugdha

पुल नदियों, खाइयों को जोड़ने वाली अहम कड़ी होती है और आपने जरूर अब तक कई पुल देखे होंगे. 

क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे लंबा पुल कौन सा है और इसकी लंबाई कितनी है? 

दुनिया के सबसे लंबे पुल की लंबाई का अनुमान इससे लगा सकते हैं कि यह दिल्ली से मेरठ तक की दूरी से भी लंबा है. 

दुनिया का सबसे लंबा पुल डेनयांग -कुशान ग्रैंड ब्रिज है और यह चीन में है.

इसे जियांग्सू प्रांत में शंघाई और नानजिंग के बीच रेल लाइन पर बनाया गया है. 

इस पुल की ऊंचाई करीब 100 फीट (30 मीटर) और चौड़ाई 260 फीट (79 मीटर के करीब) है. 

इस पुल की लंबाई 164 किमी. है, जो दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी (105 किमी.) से भी ज्यादा है.

चीन का यह पुल सिर्फ अपनी लंबाई नहीं बल्कि मजबूती और आधुनिक तकनीक के लिए भी जाना जाता है.

यह पुल चीन के दो प्रमुख औद्योगिक शहरों को भी एक-दूसरे से जोड़ता है.