Aug 18, 2023, 11:12 AM IST
खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक
DNA WEB DESK
पाकिस्तान की अंतरिम सरकार ने यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक को कैबिनेट में शामिल किया है.
पाकिस्तान के कार्यवाहक PM अनवर उल हक ने मुशाल मलिक को राज्यमंत्री बनाया है.
18 सदस्यीय मंत्रिमंडल में मुशाल को मानवाधिकार मामलों पर पीएम के सलाहकार के रूप में शामिल गया है.
टेरर फंडिंग के केस में यासीन मलिक इस समय तिहाड़ जेल में बद है.
यासीन मलिक के जेल जाने के बाद पाकिस्तान में मुशाल लगातार राजनीति में सक्रिय हैं.
यासीन और मुशाल मलिक की शादी 2009 में हुई थी. वह पाकिस्तान की नागरिक है. शादी के बाद वह 2010 में कुछ दिन के लिए भारत आई थी.
मुशाल एक आर्टिस्ट है और दोनों की मुलाकात 2005 में पाकिस्तान में एक कार्यक्रम के दौरा हुई थी.
मुशाल हमेशा कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलती रही है.
Next:
अमेरिका में कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?
Click To More..