Aug 24, 2023, 01:59 PM IST

पुतिन से जो भिड़ा वह गया, क्या साजिश है प्रिगोझिन की मौत?

DNA WEB DESK

व्लादिमीर पुतिन, अपने दुश्मनों को कभी नहीं बख्शते हैं. 

वैगनर ग्रुप के चीफ येवेज्ञनी प्रिगोझिन के बारे में कहा जा रहा है कि उनकी मौत, व्लादिमीर पुतिन के इशारे पर हुई है.

विमान हादसे में उनकी मौत हुई है.

रूस की एविएशन अथॉरिटी रोसावियात्सिया ने उनकी मौत की पुष्टि की है.

प्रिगोझिन और सीनियर वैगनर कमांडर दिमित्री उत्किन समेत 10 लोग मारे गए हैं.

लोग कह रहे हैं कि व्लादिमीर पुतिन ने विद्रोहियों को सजा दी है.

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन कभी दुश्मनों को बर्दाश्त नहीं करते हैं. 

रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ कोई दुश्मनी मोल नहीं लेता है.

रलीव मगानोव, मिखाइल लेसिन, बोरिस नेमत्सोव, बोरिस बेरेजोव्स्की और नतालिया एस्टेमिरोवा भी पुतिन के दुश्मन थे.

अलेक्जेंडर लिट्विनेंको, एना पोलितकोवस्काया और पॉल क्लेबनिकोव भी पुतिन के दुश्मन थे. 

सभी लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है.

यही वजह है कि पुतिन पर हमेशा दुश्मनों को खत्म कर देने के आरोप लगते हैं.