Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Elections: Priyanka Gandhi बोलीं- भाजपा और सपा दोनों को भाता है ध्रुवीकरण, दूसरी राजनीति की जरूरत

Uttar Pradesh Elections: प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार शासन करना नहीं जानती.

UP Elections: Priyanka Gandhi बोलीं- भाजपा और सपा दोनों को भाता है ध्रुवीकरण, दूसरी राजनीति की जरूरत

Image Credit- DNA

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है. अगले महीने शुरू होने जा रही मतदान की प्रक्रिया से पहले तमाम राजनीतिक जानकार इस बार सपा और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला बता रहे हैं. हालांकि इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा और सपा दोनों पर ही बड़ा हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि दोनों को ध्रुवीकरण भाता है क्योंकि इसके जरिए वे अपने वोट आधार को मजबूत बनाते हैं.

'दूसरी तरह की राजनीति की जरूरत'

न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने कहा कि विभाजनकारी बयानबाजी से सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को होने की संभावना है और ऐसे में लोगों को दूसरी तरह की ऐसी राजनीति का विकल्प देने की जरूरत है जो समाज को धर्म और जाति के आधार पर न बांटती हो.

'भाजपा किसानों के प्रति उदासीन'

प्रियंका गांधी ने कृषि कानूनों (निरस्त हो चुके) और लखीमपुर खीरी की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों को लेकर सरकार का ‘उदासीन’ और ‘शत्रुतापूर्ण’ रवैया उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

पढ़ें- UP Election 2022: सपा की दूसरी लिस्ट पर BJP का तंज, Keshav Prasad Maurya ने दिया बड़ा बयान

क्या चुनाव बाद सपा से गठबंधन करेगी कांग्रेस?

उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद और गठबंधन की परिस्थिति पैदा होने पर कांग्रेस इस बारे में विचार करेगी. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से महिलाओं को केंद्र में रखे जाने का उल्लेख करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आबादी का 50 प्रतिशत हिस्सा महिलाएं अपने महत्व और शक्ति को पहचानते हुए राजनीति और चुनावी ताकत बनती हैं तो वो हमारे देश की राजनीति को बदल सकती हैं.

पढ़ें- UP Elections: Akhilesh को फिर झटका! एक और विधायक BJP में शामिल

क्या लखीमपुर की घटना का चुनाव पर असर पड़ेगा?

यह पूछे जाने पर कि क्या कृषि कानूनों और लखीमपुर खीरी की घटना का असर उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दल अलग-अलग मुद्दे उठा रहे हैं, इनमें से कुछ विभाजनकारी मुद्दे हैं जिनका मकसद पूरी बहस को धर्म या जाति के इर्द-गिर्द केंद्रित करने का है.

'विकास के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए चुनाव'

उनके मुताबिक, "यह उत्तर प्रदेश में राजनीति की हकीकत है कि चुनाव इस तरह लड़े जाते हैं और अक्सर जीते जाते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इसे बदलने की जरूरत है. चुनाव विकास--रोजगार, नौकरियों के सृजन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए. यह हमारी चर्चा के केंद्र बिंदु होने चाहिए."

'कांग्रेस पॉजिटिव राजनीति कर रही है'

उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सकारात्मक और प्रगतिशील एजेंडे पर काम कर रही है तथा वह किसी नकारात्मक विमर्श का हिस्सा नहीं है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कृषि कानून और लखीमपुर खीरी की घटना पूरे प्रदेश, खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए ‘बहुत ही ज्यादा पीड़ा’ की वजह रहे हैं.

कांग्रेस कैसे करेगी ध्रुवीकरण की राजनीति का मुकाबला?

यह पूछे जाने पर कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति का कैसे मुकाबला करेगी तो प्रियंका गांधी ने कहा, "ध्रुवीकरण करने वाली ताकत चाहे भाजपा की हों या समाजवादी पार्टी की हों, इसका मकसद एक होता है, जो दोनों को भाता है. वह मकसद इनके वोट के आधार को मजबूत करने का है."

उन्होंने सपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, "आखिरकार, मुझे यह लगता है कि इस ध्रुवीकरण की सबसे बड़ी लाभार्थी भाजपा ही हो सकती है. भाजपा को रोकने के लिए आपको एक ऐसी पार्टी की जरूरत है जो ध्रुवीकरण का एक और हिस्सा बनने के बजाय विमर्श को बदले."

'विकास के एजेंडे पर ध्यान देना जरूरी'

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इस तरह की राजनीति का जवाब यही है कि विकास के एजेंडे पर ही फिर से ध्यान केंद्रित किया जाए. उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के '80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत' वाले बयान को लेकर हाल ही में खूब चर्चा हुई है तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जिन्ना वाली एक टिप्पणी को लेकर भाजपा ने उन्हें घेरा है.

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement