Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

UP में प्रचंड जीत के बाद आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, कैबिनेट 2.0 पर हो सकती है चर्चा!

पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच होने वाली मुलाकात में शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा हो सकती है.

UP में प्रचंड जीत के बाद आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, कैबिनेट 2.0 पर हो सकती है चर्चा!

PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath (Photo Credit @BJP/twitter)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से आज मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात होगी.

लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने के बाद सीएम योगी की पहली दिल्ली यात्रा है. सीएम योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नई कैबिनेट पर गहन चर्चा कर सकते हैं. बैठक के दौरान शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा होने की संभावना है. दोपहर करीब 1 बजे सीएम योगी बीएल संतोष से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी 3 बजे मुलाकात करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से 6 बजे सीएम योगी की मुलाकात प्रस्तावित है. रात 8 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी से मुलाकात करेंगे.

UP Election Result: UP की 403 सीटों पर कौन-कहां से जीता, देखें पूरी List

कैबिनेट पर मंथन के लिए कौन-कौन होगा शामिल?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी सीएम योगी के साथ होने वाली बैठक में मौजूद रहेंगे. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह भी बैठक में हिस्सा लेंगे. बीजेपी नए उप मुख्यमंत्री के साथ योगी कैबिनेट में कई नए चेहरों पर विचार कर रही है. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी नेतृत्व ने योग्यता, जाति और क्षेत्रीय समीकरणों के आधार पर संभावित उपमुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की एक लिस्ट तैयार की है.

Yogi Adityanath इस दिन लेंगे शपथ, भव्य समारोह में PM मोदी और अमित शाह होंगे शामिल

योगी कैबिनेट के लिए किन नामों पर चल रही है चर्चा?

उप मुख्यमंत्री पद के लिए स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के नाम पर चर्चा चल रही है. कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह राज्य के परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी की शानदार जीत में उनका योगदान भी माना जा रहा है. बेबी रानी मौर्य को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. चुनाव में सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य पार्टी के ओबीसी चेहरा हैं और उन्हें फिर से उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. लखनऊ छावनी सीट से जीतने वाले कानून मंत्री बृजेश पाठक को भी ब्राह्मण समीकरण बनाए रखने के लिए योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री की भूमिका मिल सकती है.

क्या पंकज सिंह को मिलेगी कैबिनेट में जगह?

कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी सरकार 2.0 में वरिष्ठ नेतृत्व दो पूर्व पुलिस अधिकारियों- राजेश्वर सिंह और असीम अरुण को नई कैबिनेट में शामिल करने पर विचार कर रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी राजेश्वर सिंह ने लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से जीत हासिल की है, वहीं एडीजी रैंक के अधिकारी और कानपुर के पहले पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कन्नौज (सदर) सीट से जीत हासिल की है. नोएडा विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पंकज सिंह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे ने 1,81,513 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है, उन्हें भी योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

और भी पढ़ें-
BJP की प्रचंड लहर में भी फिसड्डी साबित हुए ये नेता, 11 मंत्रियों ने गंवाई सीट!
UP Election 2022: किस पार्टी के हिस्से आई कितनीं सीटें, दिग्गजों का क्या रहा हाल? जानें सबकुछ

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement