Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Diwali 2022 में करें इन 10 स्टॉक्स ​में निवेश, Diwali 2023 तक हो सकती है खूब कमाई

साल 2020 में 14 नवंबर को मनाई जाने वाली दिवाली से अब तक सेंसेक्स में 14,773 अंक या 33.85 फीसदी की भारी उछाल आया है.

Diwali 2022 में करें इन 10 स्टॉक्स ​में निवेश, Diwali 2023 तक हो सकती है खूब कमाई
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के बेंचमार्क का नियर टर्म आउटलुक मजबूत है क्योंकि इनके 20,000 और 66,000 अंकों के पार करने की उम्मीद की जा रही है. मौजूदा संवत 2079 शेयरों के लिहाज से कमाई के काफी मौके देख रहा है. आईआईएफएल के वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने 10 शेयरों की सिफारिश की है, जो अगली दिवाली तक मल्टीबैगर की कैटेगिरी में आ सक​ते हैं. इस साल बाजारों में कई उतार-चढ़ाव वाले झटकों के बावजूद, भारतीय बेंचमार्क ने कमजोर रुपये, लगातार विदेशी फंडों के आउटफ्लो, जियो पॉलिटिकल टेंशन, ग्लोबल इकोनॉमिक रिसेशन के संकेत, मॉनेटरी पॉलिसी की सख्ती और महंगाई के दबाव के बीच दुनिया के बाकी बाजारों केक मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. 

दो दिनों से बेहतर रहा है बाजार 
मंगलवार को भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 9 बजकर 25 मिनट पर 550 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 58,967.04 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 167 अंकों की तेजी के साथ 17,478.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि ए​क दिन पहले सेंसेक्स 491.01 अंक की बढ़त के साथ 58,410.98 पर बंद हुआ था. निफ्टी 50 126.10 अंक उछलकर 17,311.80 पर बंद हुआ था.

Stocks of the Day: धनतेरस से पहले ये स्टॉक्स भर सकते हैं आपकी जेब, देखें लिस्ट 

2020 की दिवाली से अब तक 35 फीसदी मजबूत हुआ निफ्टी  
हालांकि, संवत 2078 में दर्ज किए गए 61,000 और 18,000 से अधिक के उनके निशान की तुलना में सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों मौजूदा मैक्रोइकॉनॉमिक स्थितियों के कारण सही हुए हैं, फिर भी, भारतीय बाजार में दीर्घकालिक विकास मजबूत रहा है. साल 2020 में 14 नवंबर को मनाई जाने वाली दिवाली से अब तक सेंसेक्स में 14,773 अंक या 33.85 फीसदी की भारी उछाल आया है. निफ्टी 50 अब तक 4,531.55 अंक या 35.46 फीसदी की भारी बढ़त के साथ आसमान छू चुका है.

SBI Utsav Deposit Vs HDFC Sapphire Deposit: जानें कौन कराएगा ज्यादा कमाई 

इन दस शेयरों में लगा सकते हैं रुपया

स्टॉक स्टॉप लॉस (रुपये में) टारगेट (रुपये में)
फेडरल बैंक   68 230
रेणुका शुगर 28 120
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 24 100
कोल इंडिया 158 500
आईओसी 28 150
अशोक लेलैंड 99 250
पीसीजे 44 160
विप्रो 277 600
डीएलएफ 265 600
वेदांता लिमिटिड 220 450
इंडियन होटल 254 500


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement