Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

इस शख्स को Anand Mahindra ने बताया अपना हीरो, जानिये परमजीत सिंह की दिलचस्प कहानी

कारोबारी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परमजीत सिंह 'ये मेरे स्टार्ट-अप हीरो हैं. इन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए जोश और साहस की जरूरत है. बस एक बिजनेस शुरू करने के लिए इन्होंने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया. वो भी न केवल एक बार, बल्कि दो बार.’

Latest News
इस शख्स को Anand Mahindra ने बताया अपना हीरो, जानिये परमजीत सिंह की दिलचस्प कहानी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: देश के जानेमाने अरबपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं, उनका काफी रसूख भी हैं. वो हमेशा अपने दिलचस्प ट्विट्स की वजह से भी काफी चर्चा में बने रहते हैं. अब वह एक खास ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया में काफी चर्चा में हैं. उन्होंने अब अपने 'स्टार्ट-अप हीरो' (Start-up Hero)  से दुनिया से मुलाकात कराई है. आनंद महिंद्रा के यह स्टार्टअप हीरो कभी बड़े डिस्ट्रीब्यूटर हुआ करते थे. 1984 में हुए दंगों की वजह से उनका सबकुछ छिन गया. उन्होंने फिर टैक्सी ड्राइवर बनकर फिर से जिंदगी की शुरुआत की. छह साल ही हुए थे कि उनका एक्सीडेंट हो गया. अब वह ऑटो चलाते हैं. वास्तव में आनंद महिंद्रा के स्टार्टअप हीरो का नाम परमजीत सिंह है.

कारोबारी आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परमजीत सिंह 'ये मेरे स्टार्ट-अप हीरो हैं. इन्होंने जो कुछ भी किया है, उसके लिए जोश और साहस की जरूरत है. बस एक बिजनेस शुरू करने के लिए इन्होंने अपने जीवन को नए सिरे से शुरू किया. वो भी न केवल एक बार, बल्कि दो बार.’

परमजीत सिंह है आनंद महिंद्रा के स्टाटर्अप हीरो
बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार परमजीत सिंह के पिता एक सिविल सर्वेंट थे. 1984 के दंगे से पहले परमजीत रसना ब्रांड के इकलौते डिस्ट्रीब्यूटर थे. दिल्ली के लाजपत नगर में उनका सा गोदाम था. जहां से पूरी दिल्ली में रसना की डिलीवरी होती थी. उसके बाद जो कुछ हुआ वो आज इतिहास है. दिल्ली में सिख दंगे शुरू हो गए, जिसके बाद उनका बिजनेस और डीलरशिप दोनों हाथों से रेत की फिसल गए. जिस दिल्ली की सड़कों पर उनकी गाडिय़ां रसना डिस्ट्रिब्यूट होती थी वो उन्हीं सड़कों पर टैक्सी चलाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः- How to Recover Whatsapp Message: क्या आपके भी डिलीट हो गए हैं व्हाट्सएप मैसेज, तो यह है रिकवर करने का असान तरीका

मुश्किलें अभी और बाकी थीं
टैक्सी चलाना उनके आसान नहीं था, फिर भी वो हारे नहीं और जिंदगी को फिर से शुरू किया, लेकिन भगवान ने अभी कुछ और परीक्षाएं उनके छोड़ी हुई थी. सात साल के बाद वे मसूरी में गंभीर हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे की वजह से वह 13 दिनों तक कोमा में रहे. उन्हें इस एक्सीडेंट में काफी चोटें भी आई थीं. इस हादसे उबरने -के बाद उन्होंने फिर से शुरुआत की और अब वह ऑटो चलाक हैं. परमजीत की कहानी जानने के बाद लोग आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने परमजीत के हौसले व जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वहीं, कई लोग परमजीत को रोल मॉडल बता रहे हैं. वे लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल की तरह है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement