Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Vegetables Price Hike: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, प्याज-टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट

Vegetables And Fruits Price Hike: मानसून के मौसम में लगातार बारिश और उससे पहले पड़ी भीषण गर्मी की वजह से सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. 

Latest News
Vegetables Price Hike: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, प्याज-टमाटर ने बिगाड़ा रसोई का बजट

मौसम की वजह से आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

देश के ज्यादातर हिस्से में इस वक्त बारिश हो रही है. इससे पहले पड़ी प्रचंड गर्मी और अब मानसून की बारिश की वजह से सब्जियों और फलों के दाम में भारी वृद्धि हुई है. टमाटर, प्याज, आलू से लेकर हरी सब्जियों (Vegetables Price Hike) की कीमत भी आसमान छू रहे हैं. खाने की थाली की वजह से रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. दिल्ली में ही टमाटर की कीमतें 70 पार कर गई हैं. मौसमी फल खरीदना भी महंगाई की वजह से मुश्किल हो रहा है. 

मौसम की वजह से बढ़े फलों और सब्जियों के दाम 
थोक और मंडी व्यापारियों का कहना है कि कश्मीर , हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलो में पहले ज्यादा गर्मीं और मूसलाधार बारिश की वजह से फलों-सब्जियों की फसलें खराब हुई है. इसका असर बाजार में कीमतों (Food Inflation) पर पड़ रहा है. आम लोगों के लिए प्याज और टमाटर जैसी जरूरी सब्जी खरीदना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली में टमाटर की कीमत 75 से 80 रुपये प्रति किलो है. प्याज की कीमत भी 60 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: हैवान पति की दरिंदगी, पत्नी को पहले शराब पिलाई फिर चाकुओं से गोदा 

भारी बारिश की वजह से स्टॉक हो रहा खराब 
इस वक्त हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, बिहार समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है और लौकी, तोरई, टमाटर समेत हरी सब्जियों की फसल खराब हो गई है. भारी बारिश की वजह से गोदाम में भी पड़ी सब्जियां भी सड़ गई हैं. देश के कई राज्यों में बाढ़ और बारिश की वजह से रास्ते बंद हैं और माल सही समय पर मंडी तक नहीं पहुंच रहा है. इन सभी वजहों से सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Mumbai hit-and-run case: पिता गिरफ्तार... बेटा फरार, जानें कौन है इस मामले का आरोपी Mihir Shah


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement