Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मार्च के बाद Bitcoin के दाम में सबसे बड़ी तेजी, Ethereum 2,000 डॉलर के पार 

बीते 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है, जो 1.32 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।

मार्च के बाद Bitcoin के दाम में सबसे बड़ी तेजी, Ethereum 2,000 डॉलर के पार 

क्रिप्टोकरेंसी की प्रतीकात्मक तस्वीर. फोटो Pixabay

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव सिग्नल मिलने की वजह से 31 मई 2022 को बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) में मार्च 2022 के बाद सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। बिटकॉइन सुबह 7 फीसदी की तेजी के साथ 31,000 डॉलर के पार चला गया। जबकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) 2,000 डॉलर के पार कारोबार करती हुई दिखाई दी। कार्डानो, बायनेंस, डॉजकॉइन आदिन में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market)  में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जो मौजूदा समय में 1.32 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल रही है। 

इथेरियम 2 हजार डॉलर के पार 
कॉइन डेस्क के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार की सुबह के कारोबार में बीटीसी 31,594.75 डॉलर के हाई पर पहुंचा। जबकि इथेरियम के दाम 9 फीसदी चढ़कर 1,983 डॉलर से ज्यादा हो गए, जबकि इथेरियम का बीते 24 घंटों का निचला स्तर 1,834.79 डॉलर था, जोकि कारोबारी सत्र के दौरा 2,013.57 डॉलर पर पहुंचा। कार्डानो 15 फीसदी 0.58 डॉलर से अधिक हो गया। दूसरी ओर, बायनेंस कॉइन लगभग 3त्न बढ़कर 320 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि 24 घंटे में यह 309.63 डॉलर के निचले स्तर और 324.60 डॉलर के साथ हाई पर पहुंचा। 

7 महीनों में आधा भी नहीं रहा क्रिप्टो बाजार, Bitcoin और Ethereum क्रैश

एक्सआरपी में इजाफा 
दुनिया भर में पारंपरिक और क्रिप्टो बाजारों पर भार डालने वाले कई व्यापक आर्थिक मुद्दों की वजह से बिटकॉइन अप्रैल की शुरुआत से नेगेटिव करेक्शन देखने को मिल रहा है, लेकिन 30,000 डॉलर के लेवल पर टिके रहने की जंग अब खत्म हो गई है। एक्सआरपी मंगलवार के शुरुआती कारोबार में लगभग 5 फीसदी बढ़कर 0.415 डॉलर हो गया, जबकि 24 घंटे में 0.39 डॉलर के निचले और 0.42 डॉलर के साथ हाई पर भी पहुंचा। सुबह 9:50 बजे तक सोलाना की कीमत 47.54 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों से 5 प्रतिशत अधिक है। स्टेलर की कीमत 0.14 है, जो पिछले 24 घंटों में 7 फीसदी ज्यादा है। 

इनमें भी देखने को मिली तेजी 
पोलकाडॉट की कीमत 10.53 डॉलर है, जो पिछले 24 घंटों में 2.93 प्रतिशत ऊपर है। बीते 24 घंटे में यह 10.02 डॉलर के साथ लोअर लेवल और 10.77 डॉलर के साथ हाई पर भी पहुंचा। एवालांशे की कीमत 28.28 डॉलर है, जो पिछले 24 में 5.18 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में यह​ 26.22 डॉलर के साथ लोबर और 28.50 डॉलर के साथ हाई पर पहुंची।

Cryptocurrency: प्रमुख क्रिप्टो कॉइन्स में आई तेजी, जानिए किसमें कितनी हुई वृद्धि

35 हजार डॉलर तक पहुंच सकता है बिटकॉइन 
जानकारों के अनुसार डिजिटल टोकन मार्केट में बिकवाली का दबाव कम होने के कारण बिटकॉइन 31,000 डॉलर से ऊपर बना हुआ है। 18 महीने के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, पिछले कुछ सत्रों में टोकन में धीमी लेकिन स्थिर रिकवरी देखने को मिली है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में वृद्धि के साथ, बिटकॉइन की रिकवरी शॉर्ट टर्म जारी रहने की संभावना है और 34,000- 35,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। बाजार को आने वाले हफ्तों में फेड से मौद्रिक नीति और ब्याज दरों पर कुछ राहत की उम्मीद है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement