Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

DNA Hindi Money Guide : कैसै किया जाता है NIFTY या SENSEX में निवेश

अगर आप भी NIFTY 50 या Sensex में निवेश करने के इच्छुक हैं तो यहां जानें कैसे निवेश कर सकते हैं?

DNA Hindi Money Guide : कैसै किया जाता है NIFTY या SENSEX में निवेश
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: हर कोई चाहता है कि वह शेयर बाजार के बेहतरीन स्टॉक्स में निवेश करे और उसे अच्छा खासा मुनाफा हो. अगर हम आपको ये बताएं कि आप स्टॉक्स की जगह निफ्टी और सेंसेक्स में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं तो सोचिए कितना फायदा मिलेगा. निफ्टी और सेंसेक्स में निवेश करने को लेकर बहुत से लोगों के मन में भ्रांतियां हैं कि इसमें कैसे निवेश करें? क्या ये फायदा देगा भी या नहीं? ये दोनों ही किसी भी म्यूचुअल फंड से ज्यादा फायदा देने में सक्षम हैं.

उदाहरण के लिए निफ्टी एक इंडेक्स है जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में टॉप 50 कंपनियां शामिल हैं. दूसरी तरफ सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है जिसमें टॉप 30 बैरोमीटर है. ये अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े हुए शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनियों के ब्लू-चिप स्टॉक हैं.

अगर आप भी निफ्टी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए जानते हैं कि इसमें निवेश करने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे निवेश कर सकते हैं?

इन्वेस्टमेंट के लिए लक्ष्य

अपने फाइनेंशियल गोल को पाने के लिए आपको पहले यह पता करना होगा कि आप किस चीज को ध्यान में रखकर निवेश कर रहे हैं. जैसे बेटी की शादी, पढ़ाई या घर बनाने के लिए. ऐसा करने से निवेश बेहतर हो जाता है.

डीमैट अकाउंट खोलें

  • एक स्टॉकब्रोकर चुनें जो आपके लिए डीमैट अकाउंट खोलने में मदद करेगा.
  • ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आप स्टॉकब्रोकर से संपर्क कर सकते हैं.
  • केवाईसी (KYC) शर्तों को कंप्लीट करें.
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया को कंप्लीट करें और आप सेट हैं.
     

निफ्टी में कैसे निवेश करें?

निफ्टी में निवेश करने के लिए आप स्पॉट ट्रेडिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्पॉट ट्रेडिंग: निफ्टी में इन्वेस्टमेंट करने का सबसे आसान तरीका है बड़ी कंपनियों में निवेश करें. जैसे ITC, Gail और अन्य शानदार निफ्टी स्टॉक्स. इन सभी में इन्वेस्टमेंट करने के बाद जब एक समय बाद इनकी कीमत बढ़ जाती है तो आपको मुनाफा भी बेहतर होगा. 

डेरिवेटिव ट्रेडिंग: डेरिवेटिव फाइनेंशियल कॉन्ट्रैक्ट्स होता है. यह एक आधारभूत परिसंपत्ति से अपना मूल्य प्राप्त करते हैं. ये स्टॉक, कमोडिटीज, करेंसीज आदि हो सकते हैं. 


साल 2000 से लेकर अब तक निफ्टी 50 में कितना अंतर आया?

  • साल 2000 में निफ्टी 1313 रुपये पर बना हुआ था.
  • साल 2005 में यह 2,836.55 रुपये पर था.
  • साल 2010 में इसका स्तर बढ़कर 5,948 रुपये पर आ गया.
  • साल 2015 में यह 7,761.95 रुपये पर देखा गया.
  • साल 2020 में यह बढ़कर 13,258.55 रुपये पर आ गया.
  • आज यानी कि हाल के वक्त में यह 16,630.45 रुपये पर ट्रेडिंग कर रहा है.
     

अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक इसमें 1,766.91 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

यह भी पढ़ें: 
Insider Trading क्या होती है और कैसे ये काम करता है?

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement