trendingNowhindi4051886

IND vs AUS 1st T20: मोहाली में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानें कैसी होगी Playing 11

Ind vs Aus T20I: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी.

IND vs AUS 1st T20: मोहाली में भिड़ेंगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानें कैसी होगी Playing 11
Ind vs Aus T20 Mohali 1st match

डीएनए हिंदी: मंगलवार को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी. विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से ये तीन टी20 मैचों की सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. विश्व कप से पहले विश्व चैंपियन के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 चुनना चाहेगी. ये मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

टीम ने भले एशिया कप 2022 में खास प्रदर्शन न किया हो लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय बॉलिंग लाइन-अप काफी मजबूत लग रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह अपनी लय हासिल करना चाहेंगे तो कोहली एशिया कप वाली फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. इसके अलावा रोहित शर्मा और केएल राहुल भी विश्वकप से पहले खुद की फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. 

 ऑस्ट्रेलिया रहे सावधान क्योंकि 20 सितंबर को रोहित शर्मा ने 15 साल पहले रचा था इतिहास

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या पर भी सबकी नजर रहने वाली है. इन खिलाड़ियों ने एशिया कप के एक-आध मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन लय बरकरार नहीं रख पाए थे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी संतुलित लग रही है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं तो टिम डेविड और डेनियल सैम्स जैसे युवा जोस भी शमिल है. चलिए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

मोहाली टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.

मोहाली टी20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: एरॉन फिंच, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरुन ग्रीन, एस्टन एगर, पैट कमिंस, एडम जांपा, जॉस हेजलवुड, और डेनियल सैम्स.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.