Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका और कौन लौटेगा खाली हाथ?

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज: टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बुधवार को टीम का ऐलान कर दिया गया.

IND vs WI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका और कौन लौटेगा खाली हाथ?

ind vs wi india probable playing 11 for t20 series 2023 against West indies hardik pandya shubman gill surya

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नई सेलेक्शन कमेटी ने बुधवार को वेस्टइंडीज दौरे (India Tour of West Indies) पर खेले जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. टीम में ज्यादातर युवाओं को मौका दिया गया है. टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 30 से अधिक है. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर्स को बाहर कर दिया गया है. माना जा रहा है कि अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्डकप (ICC T20 World Cup 2024) पर टीम इंडिया की नजर है. उसी को ध्यान में रखते हुए युवा टीम का चयन किया गया है. 

ये भी पढ़ें: ना रिंकू को मिला मौका, ना ही ऋतुराज पर जताया भरोसा, इन 6 खिलाड़ियों के चमके सितारे

भारत की टी20 टीम में नजर डालें तो बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत नजर आती है. ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं तो वन डाउन पर सूर्या का स्थान पक्का है. इसके बाद यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को देखा जा सकता है. इसके बाद अक्षर पटेल सांतवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार टीम के 4 मुख्य तेज गेंदबाज हो सकते हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टीम में सभी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. तिलक वर्मा और जायसवाल के साथ मुकेश कुमार को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. हालांकि जायसवाल और मुकेश को टेस्ट में ही डेब्यू का मौका मिल सकता है. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement