Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

World Cup 2023: पाकिस्तान के नखरों का सिलसिला जारी, अब भारत आने से पहले ICC से मांगी सुरक्षा की गारंटी

PCB Securitry Assurance: भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस वजह से टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मोड में किया जा रहा है. पीसीबी इस वजह से भारत में वर्ल्ड कप खेलने आने से पहले रोज नई मांग रख रहा है. 

World Cup 2023: पाकिस्तान के नखरों का सिलसिला जारी, अब भारत आने से पहल��े ICC से मांगी सुरक्षा की गारंटी

PCB New Demand To ICC

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है और इस वजह से लंबे समय तक वहां दूसरी टीमें खेलने आने से कतराती रहीं हैं. दूसरी ओर भारत में आयोजित हो रहे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा के हवाले से चिंता जता रहा है. अब तक आईसीसी ने पीसीबी की कोई बात नहीं मानी है, लेकिन रोज नई डिमांड रखने का सिलसिला जारी है. अब पाकिस्तान सरकार और पीसीबी ने आईसीसी से अपनी टीम के भारत में खेलने के दौरान सुरक्षा की गारंटी देने के लिए लिखित में आश्वासन मांगा है. हालांकि अब तक आईसीसी की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. पाकिस्तान के अपने हालात देखते हुए यह मांग हास्यास्पद जरूर लग रही है.

पाकिस्तान सरकार और पीसीबी ने आईसीसी से मांगा लिखित आश्वासन 
पाकिस्तान की ओर से अब तक वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए टीम के आने की मंजूरी नहीं दी गई है. पाकिस्तान की टीम के भारत खेलने आने पर मंजूरी देने के लिए सरकार ने 15 सदस्यों की कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने और पीसीबी ने अब  आईसीसी से भारत में अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर लिखित आश्वासन मांगा गया है. हालांकि अब तक इस पर आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे पहले पीसीबी ने सुरक्षा का हवाला देते हुए वेन्यू बदलने की मांग की थी जिसे भी अस्वीकार कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: चार्टर्ड फ्लाइट से देश लौटे विराट कोहली, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास

आईसीसी को भेजे पत्र में पाकिस्तान सरकार और पीसीबी की ओर से कहा गया है कि मौजूदा हालात और तनाव को देखते हुए भारत में पाकिस्तानी टीम और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए वह आईसीसी से लिखित में आश्वासन चाहते हैं. बता दें कि भारत ने एशिया कप में खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद से टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मोड में होने वाला है. इसके बाद से पाकिस्तान वर्ल्ड कप आयोजन में अड़ंगा लगाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: आप भी देखना चाहते हैं भारत और पाकिस्तान का मैच, जानें कीमत और बुक करने का तरीका  

पाकिस्तान के मैच की तारीखों में हो सकता है बदलाव 
आईसीसी की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल में कुछ बदलाव की संभावना है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को खेला जाने वाला मुकाबला 14 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. इस हाई वॉल्टेज मुकाबले को देखने के लिए पूरा देश बेकरार है. इसके अलावा भी शेड्यूल में कुछ बदलाव हो सकते हैं जिसमें पाकिस्तान के 2 और शुरुआती मैचों की तारीख में बदलाव की बात कही जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement