Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20 World Cup 2024: कभी 9 फीट तो कभी 4 फीट उछली गेंद, ये कैसी पिच बना दी USA ने, ICC ने तोड़ी है चुप्पी

T20 World Cup 2024: अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप मैचों की पिचों को लेकर बेहद शोर मचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया से 'ड्रॉप-इन' की गई इन पिचों पर भारत-आयरलैंड मैच के बाद बेहद हंगामा हुआ है.

Latest News
T20 World Cup 2024: कभी 9 फीट तो कभी 4 फीट उछली गेंद, ये कैसी पिच बना दी USA ने, ICC ने तोड़ी है चुप्पी
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

T20 World Cup 2024: अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान आ रहे रिजल्ट सभी को चौंका रहे हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरानी पिचों के रुख को लेकर हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड से लाकर सीधे मैदानों में फिट की गईं Drop-In पिचों की असामान्य उछाल को लेकर हंगामा हो रहा है. खासतौर पर भारत-आयरलैंड के मुकाबले के बाद इन पिचों की जबरदस्त आलोचना हो रही है, जिसमें नसाऊ काउंटी ग्राउंड की पिच पर कोई गेंद 9 फीट उछली तो कोई 4 फीट उछलती दिखाई दी. पिचों की जबरदस्त आलोचना के बाद आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (Internationl Cricket Council) ने भी इन्हें लेकर अपना साइलेंस खत्म किया है. ICC ने नसाऊ काउंटी ग्राउंड की पिच को 'बड़े खुले हुए क्रैक वाली बेहद खतरनाक' घोषित किया है. साथ ही कहा है कि ऐसी पिचों पर मैच खेलना बेहद चिंताजनक है. 


 यह भी पढ़ें- USA से मैच में Pakistan को ले डूबे तीन हिन्दुस्तानी, जानिए कौन हैं अमेरिकी टीम के हीरो Nitish Kumar


भारत जीता था, पर 'चिंता' के साथ

आयरलैंड के खिलाफ नसाऊ काउंटी ग्राउंड में खेले गए मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. यह मैच बेहद लो-स्कोरिंग रहा था. आयरलैंड की टीम 16 ओवर में महज 96 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भारत ने 8 विकेट से मैच जीता, लेकिन पिच का मिजाज देखकर भारतीय खेमे में 'चिंता' का माहौल बना रहा. खासतौर पर उस समय भारतीय टीम के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दीं, जब अर्धशतक लगाकर जीत की नींव रखने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. आयरिश तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद अचानक गुड लेंग्थ से बेहद तेजी से ऊपर उठ गई, जो सीधे रोहित के दाएं हाथ पर जाकर लगी और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी इस असामान्य उछाल का परिणाम भुगतना पड़ा. नॉटआउट 36 रन बनाने वाले पंत की भी बायीं कोहनी पर एक गेंद अचानक उछलकर लग गई.


यह भी पढ़ें- USA vs PAK Highlights: अमेरिका ने किया बड़ा उलटफेर, सुपर ओवर में शर्मसार हुआ पाकिस्तान, कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे बाबर आजम  


भारत को इस कारण भी चिंता

नसाऊ काउंटी ग्राउंड की पिच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में तैयार की गई है. इसके बाद इसे टुकड़ों में इंपोर्ट करने के बाद वर्ल्ड कप के लिए नसाऊ स्टेडियम में रि-इंस्टॉल किया गया है. इस तरह की पिच को ड्रॉप-इन कहा जाता है, जो इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमी यूएई में भी देख चुके हैं. हालांकि यूएई के दुबई और अबूधाबी स्टेडियमों में इन पिचों का बिहेवियर ऐसा असामान्य नहीं रहा है. भारत के लिए यह असामान्य उछाल इस कारण भी चिंता की बात है, क्योंकि उसे अभी इस स्टेडियम में ही अपने दो और मैच खेलने हैं. इरफान पठान, माइकल वॉन और संजय मांजरेकर जैसे पुराने क्रिकेटरों ने भी नसाऊ स्टेडियम की पिच को इतने बड़े इवेंट के लिए पूरी तरह बेकार बताया है. खासतौर पर ऐसी स्थिति में जब यह वर्ल्ड कप अमेरिका में क्रिकेट को पॉपुलर बनाने के टारगेट के साथ आयोजित हो रहे हैं.

क्या कहा है ICC ने

ICC ने गुरुवार को एक बयान में कहा,'T20 इंक और ICC मानती है कि नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिचों उस तरह से व्यवहार नहीं कर रही हैं, जिस तरह हम चाहते थे. कल का मैच (भारत-आयरलैंड) पूरा होने के बाद वर्ल्ड क्लास ग्राउंड्स स्टाफ की टीम इस हालात में सुधार के लिए कोशिश कर रही है. हमारी कोशिश है कि बाकी मैचों के लिए यथासंभव बढ़िया पिच उपलब्ध कराई जाए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement