Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mumbai Metro: पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बात

Mumbai Metro Train: मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन सर्विस कहलाती है, पर वहां 17 मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पूरे होने पर स्थिति बदल जाएगी.

Mumbai Metro: पीएम मोदी देंगे मुंबई को नई रफ्तार, जानें METRO LINE 2A, LINE 7 की कीमत और रूट से जुड़ी सभी बात

Mumbai Metro Train (Representational Image)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Mumbai Traffic Update- मुंबई को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. इस आर्थिक राजधानी में रोजाना लाखों लोग महानगर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक सफर करते हैं. यह सफर पूरा होता है वहां की लोकल ट्रेन सर्विस (Mumbai Local Train) के जरिये. सबर्बन रेल सिस्टम (suburban rail system) भी कहलाने वाली लोकल ट्रेन सर्विस को मुंबई की 'लाइफलाइन' भी कहते हैं, लेकिन अब यह स्थिति बदलने जा रही है. मुंबई में फिलहाल मेट्रो ट्रेन के 17 प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से कुछ पूरे हो चुके हैं, कुछ बन रहे हैं और कुछ प्रस्तावित हैं. इनके पूरे होने पर मुंबई की लाइफलाइन ये प्रोजेक्ट ही बन जाएंगे. बृहस्पतिवार को इनमें से दो प्रोजेक्ट लाइन-2A और लाइन-7 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) करेंगे, जिन पर शुक्रवार से आम आदमी सफर कर पाएगा. आइए इन दोनों लाइन्स के बारे में जानते हैं सबकुछ.

मुंबई मेट्रो लाइन-2A: दहिसर (पूर्वी) से डीएन नगर तक

  • लंबाई: 18.60 किलोमीटर
  • लागत: 6,410 करोड़ रुपये
  • स्टेट्स: 20 जनवरी से सफर होगा शुरू
  • स्टेशन: 12

पढ़ें- IIT Delhi Student Hit-And-Run: दो पीएचडी स्टूडेंट पार कर रहे था सड़क, कुचलकर भाग गई कार, एक की मौत

लाइन-2A की खासियत

  • इस लाइन के कारण दहिसर (पूर्वी) को डीएन नगर से जोड़ने वाले मुंबई के सबसे बिजी सड़क मार्ग न्यू लिंक रोड पर ट्रैफिक जाम में राहत मिलेगी. 
  • इस मेट्रो लाइन से लोकल ट्रेन सर्विस भी दो जगह मेट्रो सर्विस के साथ कनेक्ट हो जाएगा. दहिसर और डीएन नगर, दोनों जगह लोकल ट्रेन सर्विस और मेट्रो आपस में कनेक्ट हो रहे हैं.
  • इस मेट्रो लाइन की बदौलत मुंबई का पश्चिमी, मध्य और उत्तरी बाहरी हिस्सों के बीच आपस में सीधे कनेक्टिविटी मिलने जा रही है, जो इसे बेहद खास बनाती है.
  • एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस मेट्रो लाइन के चलने के बाद इन इलाकों में रहने वाले लोगों का ट्रैवल टाइम 50 से 75% तक कम हो जाएगा.

पढ़ें- Jaipur News: महिला टीचर बनी हैवान, होमवर्क नहीं करने पर 8 साल के मासूम की फोड़ दी आंख

मेट्रो लाइन-7: दहिसर (पूर्वी) से अंधेरी (पूर्वी) तक

  • लंबाई: 16.5 किलोमीटर
  • लागत: 6,200 करोड़ रुपये
  • स्टेट्स: 20 जनवरी से सफर होगा शुरू
  • स्टेशन: 14

लाइन-7 की खासियत

  • यह मेट्रो लाइन न केवल दहिसर से अंधेरी को जोड़ेगी, वहीं तीन जगह दहिसर, अंधेरी और JVLR में यह लाइन लोकल ट्रेन सर्विस से सफर करने वालों को भी मेट्रो ट्रेन में एंट्री का मौका देगी.
  • इस मेट्रो ट्रेन लाइन के शुरू होने के बाद मध्य मुंबई के इलाके महानगर के उत्तर में बाहरी इलाकों की बसावट के साथ सीधे कनेक्ट हो जाएंगे.
  • इस मेट्रो लाइन से जहां छत्रपति शिवाजी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) तक पहुंचने में आसानी होगी, वहीं इससे SEEPZ, नेशनल पार्क जैसे कई अन्य लैंडमार्क तक भी रेल एक्सेस मिल जाएगा.

पढ़ें- BJP Meet 2023: JP Nadda का क्यों बढ़ा कार्यकाल, जानिए इसके पीछे का पूरा गणित

ये मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट भी हैं मुंबई में

  • लाइन-1: वर्सोवा को अंधेरी होते हुए घाटकोपर से जोड़ने वाली 11.4 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन पर सेवा चालू है.
  • लाइन-2B: डीएन नगर को मांडले से जोड़ने वाली 23.64 किलोमीटर लंबी यह मेट्रो लाइन निर्माणाधीन है. पहला फेज 2024 में चालू होगा.
  • लाइन-3: कफ परेड से बीकेसी, SEEPZ होते हुए आरे कॉलोनी जाने वाली 33.5 किलोमीटर लंबी लाइन भी निर्माणाधीन है. पहला फेज 2023 के अंत में शुरू होगा. यह मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो सर्विस भी होगी.
  • लाइन-4: वडाला से कसारवाडावली तक जाने वाली 32.32 किलोमीटर लंबी यह लाइन भी फिलहाल बन रही है.
  • लाइन-4A: कसारवाडावली से गैमुख तक जाने वाली 2.88 किलोमीटर लंबी यह लाइन भी अभी निर्माणाधीन है.
  • लाइन-5: ठाणे से भिवंडी होते हुए कल्याण तक जाने वाली 24.95 किमी लंबी लाइन के 12.8 किमी हिस्से पर काम जारी. दिसंबर 2025 में हो जाएगा शुरू.
  • लाइन-6: स्वामी समर्थ नगर से विखरोली तक 15.18 किमी लंबी यह लाइन भी बन रही है. इसे 2024 के आखिर में शुरू होना है.
  • लाइन-7A: अंधेरी (पूर्वी) से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाली 3.17 किलोमीटर लंबी लाइन बन रही है.
  • लाइन-8: मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से NMIA तक जाएगी यह प्रस्तावित 35 किमी लंबी लाइन. 
  • लाइन-9: दहिसर (पूर्वी) से मीरा भयंदर तक जाने वाली 11.38 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन को अक्टूबर, 2024 तक शुरू होना है.
  • लाइन-10: गैमुख से शिवाजी चौक होते हुए मीरा रोड तक जाने वाली 9.20 किलोमीटर लंबी लाइन को मंजूरी मिल चुकी है.
  • लाइन-11: वडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक जाने वाली 12.77 किलोमीटर लंबी लाइन प्रस्तावित है.
  • लाइन-12: कल्याण से तलोजा तक जाने वाली 20.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन का भी प्रस्ताव है.
  • लाइन-13: शिवाजी चौक (मीरा रोड) से विरार तक 23 किलोमीटर लंबी यह लाइन भी प्रस्ताव के स्तर पर है.
  • लाइन-14: कांजुरमार्ग से बदलापुर तक की 45 किलोमीटर लंबी इस लाइन का भी प्रस्ताव पेश हो चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement