Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

JEE Main 2024 Session 2 Result जारी, jeemain.nta.ac.in पर यूं करें चेक

NTA ने JEE Main 2024 अप्रैल सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर आप इसे चेक कर सकते हैं...

JEE Main 2024 Session 2 Result जारी, jeemain.nta.ac.in पर यूं करें चेक

JEE Main Result 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

JEE Main 2024 Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अप्रैल सेशन का JEE Main Results जारी कर दिया है. स्टूडेंट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही NTA ने JEE Advance की कट ऑफ, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स की लिस्ट, स्टेट वाइज़ टॉपर की लिस्ट और फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है.

इस साल JEE Main 2 राउंड्स में जनवरी और अप्रैल में आयोजित कराए गए थे. जिन स्टूडेंट्स ने दोनों ही राउंड्स में JEE Mains का एग्जाम दिया है, वे अपने बेस्ट स्कोर का इस्तेमाल JEE Advance के रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी. 

इस बार 56 स्टूडेंट्स को JEE Main में 100 परसेंटाइल हासिल हुई है जिसमें 2 लड़कियां, कर्नाटक की सान्वी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा हैं. बाकी 100 परसेंटाइल पाने वाले लड़के हैं. यह आंकड़ा पिछले साल से ज्यादा है, साल 2023 में 43 स्टूडेंट्स को ही 100 परसेंटाइल मिले थे.

 


ये भी पढ़ें-  बिना कोचिंग कैसे UPSC में मिली 12वीं रैंक? अनिकेत शांडिल्य की खास थी स्ट्रैटजी


कैसे चेक करें JEE Main 2024 session 2 result
- सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- JEE(Main) 2024 Session-2 : Click Here to Access the Score Card इस लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरकर सबमिट कर दें.
-आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.


ये भी पढ़ें-  अब UP बोर्ड की टॉपर को ट्रोल करने वालों के मुंह पर लगेगा 'ताला', लखनऊ PGI में होगा इलाज


आपको बता दे कि जो भी स्टूडेंट्स भारत के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके लिए JEE Main महत्वपूर्ण एग्जाम है. JEE Advance के लिए भी आपको JEE Main अच्छे स्कोर्स के साथ क्वॉलिफाई करना जरूरी है. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement