Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ajmer 92 Trailer: अजमेर में 250 लड़कियों के साथ हैवानियत की सच्ची कहानी, कमजोर दिल वाले ना देखें, एक एक सीन है भयानक

अजमेर की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म अजमेर 92(Ajmer 92) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर दिल दहला देने वाला है. फिल्म सिनेमाघरों में 21 जुलाई को रिलीज होगी.

Latest News
Ajmer 92 Trailer: अजमेर में 250 लड़कियों के साथ हैवानियत की सच्ची कहानी, कमजोर दिल वाले ना देखे��ं, एक एक सीन है भयानक

Ajmer 92

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बीते काफी वक्त से बॉलीवुड अलग अलग विषयों पर फिल्में सामने लेकर आ रहा है. बॉलीवुड इन फिल्मों के माध्यम से देश में हुई कुछ भयावह घटनाओं के बारे में उजागर कर रहा है. बीते दिनों द केरला स्टोरी(The Kerala Story) ने देश भर में काफी बवाल खड़ा किया था. इन सभी के अजमेर की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म अजमेर 92(Ajmer 92) का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्म का ट्रेलर दिल दहला देने वाला है. इस फिल्म का निर्देशन पुष्पेंद्र सिंह ने किया है.

अजमेर 92 के ट्रेलर की शुरुआत ही काफी भयानक है. इसकी शुरुआत में एक व्यक्ति पत्रकार से अपनी होने वाली बहू की तस्वीर दिखाता है और कहता है कि हमे ये बताओ की हमारी होने वाली बहू का बलात्कार तो नहीं हुआ है. यह सवाल किसी के लिए भी काफी हैरान करने वाला है. वहीं उसके बाद ट्रेलर में दिखाया जाता है कि पत्रकार 1992 में अजमेर में लड़कियों के साथ हुए बलात्कार को लेकर बात करता है और सारी सच्चाई बताता है. 

250 लड़कियों के साथ हुआ था बलात्कार

ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से राजस्थान के शहर अजमेर में लगभग 30 साल पुरानी घटना ने सनसनी मचा दी थी. ट्रेलर के मुताबिक अजमेर के कुछ लोग 250 लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनके साथ बलात्कार करते हैं. इसके साथ ही उन लड़कियों की नग्न तस्वीरें भी खींची गई थी. लगातार लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं के चलते वे अपनी आत्महत्याएं करने लगती हैं. वहीं पत्रकार के सच्चाई सामने लाने के कारण उसका विरोध किया जाता है और डराया धमकाया भी जाता है. फिल्म का ट्रेलर देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.

वहीं, इस ट्रेलर को देख कर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- उन सभी के लिए जो नहीं जानते कि बलात्कारी अभी भी पंजाब में अपने जीवन का आनंद ले रहा है, उसने लगभग 250 लड़कियों के साथ बलात्कार किया था. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- मैं तो टीज़र देखकर ही रो रहा हूं. इसे देखने के लिए बहुत ज्यादा हिम्मत चाहिए होगी. 

ये भी पढ़ें- Ajmer Files: केरल स्टोरी के बाद समाज को आईना दिखाएगी ये फिल्म, जानें पूरी अपडेट

क्या है फिल्म की सच्चाई, जिससे कांप जाएगी रूह
फिल्म की कहानी अजमेर में 1992 में हुई घटना पर आधारित है. इस साल शहर की कॉलेज और स्कूल की लड़कियों के साथ लगातार बलात्कार की घटनाएं हुई थीं, जिसके कारण वहां की लड़कियों ने अपनी जान गंवा दी थी. उसके साथ ही करीब 250 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ था. लड़कियों की बिना कपड़े की तस्वीरें भी खींची गई थी, जिससे उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था. इस मामले के उजागर होने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि आज भी इस मामले में कई गिरफ्तारियां बाकी हैं. इस घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं. वहीं, इस पूरे मुद्दे को कई बड़े और राजनीतिक लोग उजारगर होने से रोकते हैं. 

ये भी पढ़ें- महिलाओं के साथ रेप के घिनौने स्कैंडल का पर्दाफाश करती है Ajmer 92, देखें टीजर

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वहीं, फिल्म अजमेर 92 में मुख्य भूमिका में राजेश शर्मा, जरीना वहाब, मनोज जोशी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है. बता दें कि फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म पहले 14 जुलाई को रिलीज होनी थी, हालांकि लगातार विवादों के कारण उस दौरान इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement