Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

60 रुपए में यहां मिल रही जवान की टिकट, पढ़ें कहां और कैसे सकते हैं खरीद

शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान(Jawan) की टिकट मेट्रो सिटीज में सस्ते में बेची जा रही हैं. इसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहर शामिल हैं.

Latest News
60 रुपए में यहां मिल रही जवान की टिकट, पढ़ें कहां और कैसे सकते हैं खरीद

Jawan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान(Jawan) लगातार चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. फिल्म को लेकर चारों ओर क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, फिल्म की लगातार एडवांस बुकिंग जारी है. फिल्म की टिकट इस दौरान 2000 रुपये तक बिक रही हैं. देश की ज्यादातर मेट्रो सिटीज में टिकट के प्राइज काफी ज्यादा हाई हैं, जिसमें से चेन्नई, बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई शामिल है. इसके साथ ही हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि जवान फिल्म आप महज 60 रुपये में कैसे देख सकते हैं. क्योंकि कई शहरों के कुछ सिनेमाघरों में आपको सस्ते में जवान कि टिकट मिल जाएंगी. आइये जानते हैं इसके बारे में. 

दरअसल, कोलकाता के एक थिएटर में जवान की फिल्म की स्क्रीनिंग महज 60 रुपये में अरेंज की गई है. कोलकाता के शहर बारासात के लाली सिनेमा में महज 60 रुपये में टिकट बेची जा रही हैं. वहीं, थिएटर में ऊपरी सर्कल की सीट्स की टिकट 80 रुपये में बेच रहे हैं. इसके साथ ही महज लाली सिनेमा ही नहीं पदमा थिएटर भी रियर स्टॉल टिकट 60 रुपये में बेच रहा है. इसके अलावा बालकनी टिकेट 80 रुपये में बेचे जा रहे हैं और बारापोर अमला सिनेमा भी 60 रुपये में टिकट बेच रहे हैं और पॉपुलर बसुश्री सिनेमा जवान की टिकट 100 और 150 रुपये में बेच रहे हैं. 

मुंबई में यहां सस्ते में मिलेंगी टिकट

वहीं, मुंबई की बात की जाए तो प्रीमियर गोल्ड थिएटर जो की डोंगरी में पड़ता है, वह भी सबसे कम प्राइस में जवान की टिकट बेच रहे हैं. यहां पर स्टॉल सीट्स के टिकट 100 रुपये में बेचे जा रहे हैं और 112 में ड्रेस सर्कल सीट्स के टिकट मिल जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की फिल्म DUNKI का है एक खास मतलब, जानें- कैसी होगी इसकी कहानी?

चेन्नई में इतने में खरीदें जवान की टिकट

वहीं, चेन्नई के एजीएस सिनेमा, जो कि मधुरावोयल में है, यहां पर 63 रुपये में जवान की टिकट बेची जा रही हैं. इसके साथ ही विल्लीवक्कम, टी नगर और नावलर, पीवीआर हेरिटेज, आएसए, ईसीआर, में भी टिकट 63 रुपये में मिल रही हैं.

दिल्ली में इतनी सस्ती हुई जवान की टिकट प्राइस

दिल्ली में भी कई स्थानों पर सस्ते में जवान की टिकट दर्शकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसमें से दिल्ली के अम्बा सिनेमा जो कि शक्ति नगर में पड़ता है, वहां पर जवान की टिकट 75 रुपये में बेची जा रही हैं. इसके साथ ही दिल्ली का पॉपुलर सिनेमा डिलाइट सिनेमा में 95 रुपये की सेंटर और लॉवर सीटें उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- Jawan Prevue: मैं कौन हूं कौन नहीं? विलेन या हीरो...इस सवाल के साथ रिलीज हुआ Shah Rukh Khan की Jawan का प्रीव्यू

7 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान की जवान को लेकर बात की जाए तो यह फिल्म एटली द्वारा डायरेक्ट की गई है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा, नयनतारा, विजय सेतुपति, रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार हैं. वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो करते हुए नजर आएंगी. फिल्म सिनेमाघरों में 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement