Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Mister Mummy Trailer: कॉमेडी से भरपूर है Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza की फिल्म, 8 साल बाद पर्दे पर साथ आएंगे नजर

'Mister Mummy' में दिखाया गया है कि अगर आम दुनिया से अलग कभी कोई आदमी प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होगा.

Latest News
Mister Mummy Trailer: कॉमेडी से भरपूर है Riteish Deshmukh और Genelia D'Souza की फिल्म, 8 साल बाद पर्दे पर साथ आएंगे नजर
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों को आखिरी बार साल 2012 में आई फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' में साथ देखा गया था. वहीं, अब कपल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'मिस्टर मम्मी' (Mister Mummy) में एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि एक बार फिर कपल अपने फैंस को खूब हंसाने वाला है. 

फिल्म के अंदर एक आदमी को प्रेग्नेंट होते हुए दिखाया गया है. जी हां, 'मिस्टर मम्मी' में दिखाया गया है कि अगर आम दुनिया से अलग कभी कोई आदमी प्रेग्नेंट हो जाए तो क्या होगा. इसके अवाना फिल्म की कहानी ऐसे कपल के इर्द-गिर्द घूमती है जिनकी सोच बच्चों को लेकर बिल्कुल अलग है. ऊपर से सोने पर सुहागा दोनों ही प्रेग्नेंट हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Urfi Javed: फिर Seminude होकर कैमरे के सामने आईं उर्फी, कैप्शन पर अटकी लोगों की नजरें

फिल्म में रितेश एक सनकी पीटी टीचर अमोल के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, जेनेलिया उनकी पत्नी गुग्लू की भूमिका निभा रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत में रितेश देशमुख को अपनी परेशानी लेकर डॉक्टर बने महेश मांजरेकर के पास जाते हुए दिखाया गया है. उनके साथ एक और महिला भी वहां मौजूद होती है. महिला एक-एक कर डॉक्टर के सामने अपनी परेशानी रखती है, इधर अमोल बने रितेश भी खुद को उनकी परेशानियों से जोड़ते हुए कहते हैं उन्हें भी कुछ ऐसा ही महसूस हो रहा है. इसपर महेश बताते हैं कि वो महिला प्रेग्नेंट है क्या तुम भी मां बनने वाले हो? 

फिर शुरू होती है मजेदार कहानी. रितेश वाकई प्रेग्नेंट हो जाते हैं और साथ में पत्नी जेनेलिया भी.

यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan को क्यों है मीडिया से नफरत? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

यहां देखें Mister Mummy Trailer-

है ना मजेदार? शाद अली द्वारा निर्देशित 'मिस्टर मम्मी' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement