trendingPhotosDetailhindi4065740

RRR और KGF 2 से लेकर The Kashmir Files तक, इस साल IMDB रैंकिंग में रहा इन Indian फिल्मों का दबदबा, देखें लिस्ट

IMDb rating: इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कई Flop रहीं तो कई हिट. वहीं कई IMDb रेटिंग में भी टॉप पर रहीं.

IMDb rating: साल 2022 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल कई फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से कई Flop रहीं तो कई Hit. कई फिल्में ऐसी रहीं जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है. आईएमडीबी ने 2022 की सबसे फेमस भारतीय फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है. इस साल जहां साउथ की फिल्में आरआरआर, विक्रम का बोलबाला रहा, वहीं विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स आईएमडीबी की इस लिस्ट में शामिल किया गया. वहीं रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट, मेजर ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई. 

1.RRR

RRR
1/6

राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को 7.8 रेटिंग मिली थी. 



2.Rocketry: The Nambi Effect

Rocketry: The Nambi Effect
2/6

आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' काफी पसंद की गई. ये फिल्म वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में नंबी नारायणन का किरदार आर. माधवन ने अदा किया. इस फिल्म को 8.8 रेंटिग मिली थी. 

 

 



3.The Kashmir Files

The Kashmir Files
3/6

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया था. फिल्म को 8.3 रेटिंग मिली थी. 



4.Kantara

Kantara
4/6

ऋषभ शेट्टी की कन्‍नड़ फिल्‍म 'कांतारा' पहले कन्‍नड़ और मलयालम में 30 सितंबर को रिलीज हुई इसके बाद हिंदी में. ये IMDb पर नंबर-1 फिल्‍म बन चुकी है. इसे 8.6 रेटिंग मिली है. 



5.KGF 2

KGF 2
5/6

एक्‍शन-थ्र‍िलर फिल्म KGF 2 को लोगों का काफी प्यार मिला है. KGF-2 को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है. 



6.Vikram

Vikram
6/6

साउथ सुपरस्टार कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म विक्रम को 8.4 आईएमडीबी रेटिंग मिली.



LIVE COVERAGE