Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जन्म से Lata Mangeshkar नहीं थीं लता, पिता ने नाटक के किरदार पर बदला था नाम

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकीं लता मंगेशकर दादा साहब फाल्के और भारत रत्न जैसे सम्मान पा चुकी हैं.

जन्म से Lata Mangeshkar नहीं थीं लता, पिता ने नाटक के किरदार पर बदला था नाम

Lata Mangeshkar real name

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: स्वर कोकिला Lata Mangeshkar ने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. लता नाम से पूरी दुनिया में मशहूर इस भारत की इस रत्न का नाम पहले हेमा था. उनका नाम लता कैसे पड़ा इसकी भी एक मजेदार कहानी है.

लता का असली नाम कुमारी हेमा दीनानाथ मंगेशकर था. उनके पिता मराठी थिएटर के मशहूर एक्टर और म्यूजीशियन थे. लता के नाम का उनके पिता के एक मशहूर नाटक से कनेक्शन है. जी हां लता के पिता ने अपने नाटक भाव बंधन की नायिका लतिका के नाम पर अपनी बेटी हेमा का नाम बदलकर लता रख दिया. उन्हें क्या मालूम था कि उनका रखा यह नाम एक दिन संगीत की दुनिया के आसमान में चमकेगा और उनकी बेटी भारत की शान बनेगी.

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गाने गा चुकीं लता मंगेशकर दादा साहब फाल्के और भारत रत्न जैसे सम्मान पा चुकी हैं. उन्होंने ऐसे कई सदाबहार गाने दिए हैं जिन्हें आजतक कोई उस अंदाज में कोई पेश नहीं कर पाया है.

ये भी पढ़ें:

1- स्वर कोकिला Lata mangeshkar का निधन, PM नरेंद्र मोदी ने भी जताया शोक

2- साल 1963 था lata mangeshkar की जिंदगी का सबसे दुखद वक्त, जानें क्या हुआ था ऐसा

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement