Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Malayalam Actor Found Dead: एक और साउथ एक्टर ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है. इस बार मलयाली फिल्म के एक्टर ने आत्महत्या कर ली है.

Malayalam Actor Found Dead: एक और साउथ एक्टर ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Malayalam actor ND Prasad found hanging

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Malayalam Actor Found Dead: साउथ इंडस्ट्री से बार फिर बुरी खबर सामने आई है. मलयालम के फेमस अभिनेता एनडी प्रसाद (ND Prasad) ने आत्महत्या कर ली है. 25 जून को कोच्चि के पास कलामास्सेरी में उनका शव घर के बाहर एक पेड़ से  लटका हुआ पाया गया. उनके बच्चों ने पिता का शव देखा जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को प्रसाद की आत्महत्या की खबर दी. इसके बाद पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचित किया था.

बता दें कि 43 साल के एनडी प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. उन्होंने कई  मलयाली फिल्मों में छोटे किरदार निभाए थे पर फिल्म एक्शन हीरो बीजू में उनके रोल ने उन्हें फेमस कर दिया था. एनडी प्रसाद ने इबा (Iba) और करमानी (Karmani) जैसी फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने एक्शन हीरो बीजू (Action Hero Biju) में एक विलेन का किरदार निभाया था जिसमें निविन पॉली ने मुख्य भूमिका निभाई. 

ये भी पढ़ें: Rashmirekha Ojha Suicide: फांसी पर लटका मिला एक्ट्रेस का शव, सुसाइड नोट पर घरवालों को नहीं भरोसा!

एक रिपोर्ट के मुताबिक पारिवारिक मुद्दों को वजह से प्रसाद ने आत्महत्या की है. इस रिपोर्ट के अनुसार वो कुछ मानसिक और घरेलू मुद्दों से परेशान थे. उनकी पत्नी भी कुछ महीनों से उनसे दूर रह रही थी.  पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. फिलहाल डॉक्टरों ने 26 जून को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार के सदस्यों को सौंप दिया था. 

ये भी पढ़ें: बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अपना दर्द

इससे पहले प्रसाद पर नशीली दवाओं के सेवन का आरोप लगा था. साल 2021 में, आबकारी विभाग ने प्रसाद को सिंथेटिक ड्रग्स (2.5 ग्राम हशीश तेल और 15 ग्राम गांजा) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. साथ ही उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement