Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bigg Boss 16 से बाहर आते ही Sumbul Touqeer Khan को मिला शानदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस

Sumbul Touqeer Khan की बिग बॉस 16 की जर्नी खत्म हो चुकी है. वहीं, बीबी हाउस से अपने घर पहुंचते ही एक्ट्रेस को एक बड़ा सरप्राइज मिल गया है.

Latest News
Bigg Boss 16 से बाहर आते ही Sumbul Touqeer Khan को मिला शानदार सरप्राइज, देखकर इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टीवी के फेमस शो 'इमली' की 'इमली' बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) का बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का सफर खत्म हो चुका है. सुंबुल ने पिछले 18 हफ्तों से बीबी हाउस में रहकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. हालांकि, फिनाले से कुछ दिन पहले ही उनका शो से पत्ता साफ हो गया. बाकि कंटेस्टेंट्स के मुकाबले कम वोट्स मिलने के चलते सुंबुल को बिग बॉस से अलविदा लेना पड़ा लेकिन अब घर पहुंचर एक्ट्रेस काफी खुश हैं. आखिर यहां आते ही उन्हें एक शानदार सरप्राइज जो मिल गया है.

बिग बॉस के घर में 18 हफ्ते बीताने के बाद अपने घर पहुंची सुंबुल का शानदार अंदाज में वेलकम किया गया. इसके लिए एक्ट्रेस के पापा तौकीर खान और उनकी बहन ने खास तैयारियां की हुई थीं जिसे देखने के बाद सुंबुल की खुशी की ठीकाना नहीं रहा. एक्ट्रेस ने घर पर हुए इस ग्रैंड वेलकम की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इनमें से एक में उनकी बहन ने उन्हें गोद में उठाया हुआ है तो वहीं दूसरी फोटो में सुंबुल हाथ में फूलों का गुलदस्ता लिए और सिर पर क्वीन वाला ताज लगाए कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ ही सुंबुल ने एक इमोशनल नोट भी लिखा है. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के अब्बा ने Tina Dutta की मां से मांगी माफी, फैंस से कर डाली ये अजीब रिक्वेस्ट

अपने इस नोट में सुंबुल लिखती हैं, 'मैं स्पीचलेस हूं. इस नोट को लिखते हुए मेरी आंखों में आंसू हैं. मैं अपने परिवार को छोड़कर घर के अंदर चली गई थी लेकिन अब जब बाहर आई तो देख रही हूं कि मेरा परिवार और बड़ा हो गया है. ये एक ऐसी जर्नी थी जिसके बारे में मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और ये अब तक का सबसे अच्छा अनुभव साबित हुआ लेकिन आप लोगों की मदद और मेरे दोस्तों और परिवार के समर्थन के बिना ये मुमकिन नहीं था.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरा बिग बॉस का सफर यहीं खत्म होता है लेकिन मेरा वास्तविक सफर आज से शुरू होगा. आपके सपोर्ट और प्यार के साथ, मुझे यकीन है कि मैं किसी भी ट्रॉफी से अधिक हासिल कर लूंगी क्योंकि आपका प्यार मेरे लिए किसी जीत से कम नहीं है.'

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: Sumbul के पिता ने Tina Datta को दी गाली? सुनकर कश्मीरा शाह ने लगाई क्लास

यहां देखें सुंबुल की पोस्ट-

 

 

बता दें कि सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस 16 के टॉप-7 कंटेस्टेंट्स की रेस तक पहुंच गईं. घर के अंदर उनकी शुरुआती जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही लेकिन फिर धीरे-धीरे एक्ट्रेस ने अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. अब उनके बाहर आने के बाद शालिन भनोट (Shalin Bhanot), अर्चना गौतम (Archana Gautam), प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary), शिव ठाकरे (Shiv Thakre), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) और एमसी स्टेन (MC Stan) फिनाले की रेस में आगे बढ़ गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement