Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

The Kapil Sharma Show: बंद होने जा रहा कपिल शर्मा का शो? उड़ती खबरों पर कॉमेडियन ने खुद बताई सच्चाई

बीते कुछ दिनों से 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के एक बार फिर ऑफ एयर होने के खबर सामने आ रही है. अब इन खबरों पर खुद कॉमेडियन ने रिएक्ट किया है.

The Kapil Sharma Show: बंद होने जा रहा कपिल शर्मा का शो? उड़ती खबरों पर कॉमेडियन ने खुद बताई सच्चाई
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को लेकर बीते कई दिनों से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने कॉमेडियन के फैंस को कुछ निराश कर दिया है. कहा जा रहा है कि 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) जल्द ही एक बार फिर ऑफ एयर होने वाला है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बीते काफी समय से कॉमेडियन अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लेने की कोशिश कर रहे हैं. वे  जुलाई के महीने में लाइव टूर के लिए यूएएस जाने वाले हैं. इसी कड़ी में उनके शो को ऑफ एयर करने की बात सामने आ रही थी. अब, कॉमेडियन ने खुद इन खबरों पर रिएक्ट किया है. 

क्या बोले कपिल शर्मा?
मामले को लेकर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, 'फिलहाल इसे लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. हां, ये बात सच है कि जुलाई में मैं लाइव टूर के लिए यूएएस जाने वाला हूं. ऐसे में उस समय क्या करना है, सब कैसे होगा, इसे लेकर विचार किया जा रहा है.' 

यह भी पढ़ें- Kapil Sharma की झोली में गिरी बड़ी फिल्म, तीन तीन सुपरस्टार्स वाली इस फिल्म में आएंगे नजर

इसके साथ ही कॉमेडियन ने उड़ती अफवाहों पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. बताया जा रहा है कि अगर कोई विकल्प नहीं मिला तो शो को केवल जुलाई महीने के लिए ऑफ एयर किया जाएगा, साथ ही कपिल के लौटने के बाद इसे वापस से शुरू कर दिया जाएगा. इस ब्रेक के दौरान मेकर्स को भी शो और इसके किरदारों में कुछ अच्छे बदलाव करने का मौका मिल जाएगा.

बता दें कि कॉमेडियन के शो का पहला एपिसोड 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था. इसके बाद से कपिल अब तक चार सीजन्स के जरिए अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर लोगों को हंसाते आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं कपिल शर्मा, चैनल ने लगाया बैन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement