Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

KBC 14 Update: एक गलती की वजह से सारे पैसे गंवा बैठीं कंटेस्टेंट, मिले सिर्फ 10 हजार

KBC 14 Update: Amitabh Bachchan के शो केबीसी 14 की शुरुआत आज बेहद खास अंदाज में हुई है. इसके बाद हॉटसीट पर ऐसी कंटेस्टेंट आईं जिन्होंने अमिताभ से दिलचस्प बातें कीं.

Latest News
KBC 14 Update: एक गलती की वजह से सारे पैसे गंवा बैठीं कंटेस्टेंट, मिले सिर्फ 10 हजार

केबीसी 14

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो पर आए दिन अतरंगी कंटेस्टेंट दिखाई देते हैं और अमिताभ के सवालों का जवाब देकर मोटी रकम जीतते हैं. वहीं, आज का एपिसोड बेहद खास रहा क्योंकि आज शुरुआत किसी नॉर्मल दिन की तरह नहीं हुई बल्कि एक धमाकेदार क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस से हुई. आज का दिन इसलिए खास रहा क्योंकि आज 15 अगस्त के मौके पर केबीसी 14 (KBC 14) में भी आजादी का जश्न मनाया गया. इसके लिए देशभक्ति भरे गानों पर डांस परफॉर्मेंस हुई.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस हफ्ते के संभावित कंटेस्टेंट्स के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला. इस राउंड में विनर बनकर जबलपुर मध्यप्रदेश से वैष्णवी सिंह कंटेस्टेंट के तौर पर हॉट सीट पर आईं. इसके बाद अमिताभ ने सवाल दागने का सिलसिला शुरू किया और कंटेस्टेंट वैष्णवी ने शानदार गेम खेला. वहीं, वैष्णवी जैसे ही हॉटसीट पर आईं उन्होंने बताया कि वो रंगों की बेहद शौकीन हैं. उनकी ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके हरे बालों पर कमेंट कर दिया. ये सुनकर वैष्णवी ने कहा कि अमिताभ बच्चन को देखकर उन्हें एमरेल्ड ग्रीन रंग की याद आती है.

ये भी पढ़ें- KBC 14: क्या होता है 'अहद' शब्द का मतलब? जिसका गलत मतलब निकाल बैठीं कंटेस्टेंट

वैष्णवी की बात सुनकर अमिताभ बच्चन हैरान रह गए और हाथ जोड़कर कहते दिखे- 'मुझसे गलती हो गई जो आपसे मैंने बालों के बारे में सवाल पूछ लिया. माफ कर दीजिए'.

केबीसी 14 में आज पूछे गए ये सवाल-

किस पेशे के एक व्यक्ति को अधिवक्ता या बैरिस्टर भी कहा जाता है?
वकील

यह गाना किस 2007 की एक सीक्वल फिल्म से है? इस गाने के साथ एक ऑडियो सुनाया गया.
भूल भुलैया 2

इंस्टाग्राम अपने मोबाइल एप्लिकेशन में इनमे से कौन सी सुविधा प्रदान नहीं करता है?
शॉर्ट्स

ये भी पढ़ें- KBC 14: Chicken 65 क्या होता है? Amitabh Bachchan बोले- कभी नहीं खाई ये डिश

इनमें से कौन सी संरचना यूरोप में नहीं है? इस सवाल के साथ एक तस्वीर दिखाई गई
स्टैचू ऑफ लिबर्टी (ऑप्शन बी)

अमन गुप्ता और समीर मेहता द्वारा सह स्थापित कंपनी बोट इनमें से क्या उत्पाद बेचती है?
हेडफोन

एक सुपरहीरो के जैसी दिखने के कारण इस छिपकली को क्या उपनाम दिया गया है?
स्पाइडरमैन

रिचर्ड किन दो खिलाड़ियों के पिता हैं जिनका रोल निभाने के लिए विल स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए 2022 का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है?
सेरेना और वीनस विलियम

जीवन रेखा एक्सप्रेस या फिर लाइफ लाइन एक्सप्रेस इनमें से कौन सी सुविधा प्रदान करती है?
अस्पताल

हाल ही में जिसे नया नाम दिया गया है तीन मूर्ति-हाईफा चौक किस देश के एक शहर की ओर इशारा करता है?
इस सवाल का वैष्णवी ने जवाब दिया साउथ अफ्रीका जो कि गलत था. अमिताभ ने बताया कि इस सवाल का सही जवाब है इजराइल

वैष्णवी के पास दो-दो लाइफ लाइन बची हुई थीं लेकिन उन्होंने दोनों वेस्ट कर दीं और गलत जवाब देने की वजह से वो सिर्फ 10 हजार रुपए लेकर ही घर जा पाईं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement