Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

असित मोदी-जेनिफर मिस्त्री मामले में गुरुचरण ने पलटी बाजी, रातोंरात गवाह को प्रोड्यूसर ने चुकाया तीन साल पुराना अमाउंट

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak mehta ka Ooltah Chashmah) में मिसेज सोढ़ी के नाम से फेमस एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री(Jennifer Mistry) ने असित मोदी(Asit Modi)  पर गवाह को खरीदने का इल्जाम लगाया है.

असित मोदी-जेनिफर मिस्त्री मामले में गुरुचरण ने पलटी बाजी, रातोंरात गवाह को प्रोड्यूसर ने चुकाया तीन साल पुराना अमाउंट

Jennifer Mistry Asit Modi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak mehta ka Ooltah Chashmah) बीते काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है. इस शो में मिसेज सोडी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री(Jennifer Mistry) ने कुछ वक्त पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने असित मोदी समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. वहीं, एक बार फिर से जेनिफर ने इस मामले में कुछ और खुलासे किए हैं. आईये जानते हैं इस बारे में. 

दरअसल, हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने गवाह गुरुचरण सिंह सोढ़ी को लेकर बात की है. उन्होंने इसको लेकर असित मोदी पर आरोप लगाया है कि प्रोड्यूसर ने उसे पैसे देकर खरीदने की कोशिश की है. एक्ट्रेस ने बताया कि गुरुचरण मेरे इस केस में एक गवाह हैं. उन्होंने बताया कि मेरे पास 9 जून को अचानक से गुरुचरण का कॉल आया था और उन्होंने मुझसे एक दम से मिलने की बात कही. 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: फिर विवादों में घिरा शो, मेकर्स ने बताया अबतक क्यों नहीं दी Shailesh Lodha को पूरी फीस?

तीन साल पुराना अमाउंस हुआ क्लीयर

इसके बाद एक्ट्रेस को गुरुचरण ने बताया कि 8 जून को उन्हें अचानक से ऑफिस बुलाया गया था, और बीते तीन साल के अटके हुए सभी पैसे उन्हें दे दिए गए. इसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे समझ आ गया था कि ये सब होने के बाद वो मेरी ओर से गवाही नहीं देंगे. जिसके बाद मैंने उनकी सारी बातें सुनी और कुछ भी नहीं कहा. गुरुचरण ने मुझे कहा कि वो मेरे और असित के बीच न्यूट्रल रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'अय्यर भाई' 42 की उम्र में करेंगे शादी, फैंस को Babita की चिंता

सिंंगापुर में गुरुचरण ने की थी मदद

एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी बताया कि गुरुचरण उन लोगों में से हैं, जिन्होंने असित मोदी से मुझे सिंगापुर में बचाया था, जब प्रोड्यूसर ने बदतमीजी की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि वह मस्ती मजाक करते हुए मेरे और असित के बीच आकर खड़े हो गए थे, ताकि वो मुझे छू न सके और इसके पीछे का कारण यह था कि मैंने पहले ही असित मोदी के बर्ताव को लेकर उन्हें बताया था.  जेनिफर ने यह भी बताया कि गुरुचरण ने मुझे भरोसा दिलाया था कि मेरा साथ देंगे और कोर्ट में मेरे लिए गवाही भी देंगे. हालांकि तीन साल पुराना अमाउंट चुकता होने के बाद एक्ट्रेस की सारी उम्मीदें टूट गई हैं.

कई कालाकरों ने असित के गलत बर्ताव को लेकर की बात

बता दें कि शो को लेकर कई कलाकार लगातार खुलकर सामने आ रहे हैं और असित मोदी के द्वारा किए गए बुरे बर्ताव को लेकर बात कर रहे हैं. इसके साथ ही मेहता का किरदार निभाने वाली सैलेश लोढ़ा ने भी इसको लेकर कई बार बात की है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement